कानपुर मोहम्मद उमर ने दिल्ली में किया कमाल:पैरा ओलंपिक में नार्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप में प्रदेश के लिए जीता रजत पदक
दिल्ली के डॉ. करन सिंह शूटिंग रेंज में 19 से 30 अक्टूबर के बीच 43वीं नार्थ जोन शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में कानपुर के पैरा खिलाड़ी मोहम्मद उमर ने शानदार प्रदर्शन की दम पर रजत पदक हासिल कर पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर शहर के शूटिंग खिलाड़ियों ने भी खुशी जाहिर की है। 50 मीटर शूटिंग में लिया हिस्सा इस प्रतियोगिता में कानपुर के मसवानपुर निवासी मोहम्मद उमर ने 50 मीटर रायफल थ्री प्रोजिशन में हिस्सा लिया था। इस वर्ग 10 स्टेट के खिलाड़ी शामिल हुए थे। इन सबके बीच मोहम्मद उमर ने निशाना लगाते हुए 600 में 532 का स्कोर प्राप्त कर दूसरे स्थान पर आए। वहीं, हरियाणा के इशांक आहुजा ने 600 में 548 का स्कोर प्राप्त करते हुए पहला स्थान पक्का किया है। वहीं, हरियाणा के कुलदीप सिंह ने 530 का स्कोर बनाते हुए तीसरे स्थान पर जगह बनाई है। 2017 में दुर्घटना में गवां दिया था पैर मोहम्मद उमर का 2017 में एक मार्ग दुर्घटना में कमर में इंर्जी हो गई थी। इसके बाद कमर के नीचे का हिस्सा पूरा खराब हो गया था। उमर ने अपनी इस कमी को छिपाने की वजह उन्होंने 2018 से शूटिंग का अभ्यास करना शुरू कर दिया था। आज वह अपने शहर और प्रदेश के लिए कई पदक जीत चुके हैं। उन्होंने कहा कि मैं उन लोगों को जागरूक करने का प्रयास करता हू जो लोग मेरे जैसे हैं। उनकों मैं बताना चाहता हूं कि विकलांगता से जीवन खत्म नहीं होता है, बल्कि बहुत से रास्ते आपके खुले हैं। आप उनसे कुछ न कुछ सीख सकते हैं। इस लिए ऐसे लोग कभी अपने को कमजोर न समझे। प्रायोजक मिले तो हम लोग भी लाएंगे देख के लिए पदक मोहम्मद उमर ने कहा कि यदि प्रायोजक हम लोगों को मिले तो हम लोग भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलकर पदक ला सकते है। सरकार की तरफ से थोड़ी भी मदद मिल जाए तो हम लोगों को आर्थिक स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा। उमर की इस उपलब्धि पर उनके परिवार के सदस्यों ने काफी खुशी जाहिर की है। वहीं, उमर के साथियों ने भी खुशी जाहिर करते हुए उमर को बधाई दी है।
What's Your Reaction?