कानपुर सेंट्रल पर घर जाने वाले यात्रियों की भीड़:ट्रेनों में पैर रखने तक जगह नहीं, कई ट्रेनों में रिजर्वेशन बंद, स्पेशल ट्रेनों में भी बढ़ी भीड़
दीपावली और छठ पूजा में घर जाने वालों यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। ट्रेनों में लंबी वेटिंग होने से कई ट्रेनों का रिजर्वेशन बंद कर दिया गया है। सबसे ज्यादा भीड़ बिहार, झारखंड, हावड़ा और मुंबई जाने वाली ट्रेनों में दिखाई दे रही है। इस रूट की ट्रेनें खचाखच भरी हैं। यहां तक रेलवे द्वारा चलाई गई स्पेशल ट्रेन भी खचाखच भरी नजर आ रही है। यात्रियों की सुविधा के लिए यह ट्रेन चलाई गई, लेकिन उसका कोई खास असर नहीं दिख रहा। यही हाल ट्रेन न मिल पाने के बाद बस अड्डे पहुंचे हुए यात्रियों का नजर आया। झकरकटी बस अड्डे से पूर्वांचल के लिए जाने वाली बसों में काफी भीड़ दिखाई दी। मंगलवार को सेंट्रल स्टेशन से गुजरीं 6 से ज्यादा ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं रही। इनमें सीमाचंल, नार्थ ईस्ट, पनवेल, महानंदा, महाबोधी, पटना, बरौनी एक्सप्रेस में स्लीपर और एसी कोच में भी कई यात्री वेटिंग का टिकट लेकर यात्रा करने को मजबूर थे। लेकिन उन्हें रेलवे, आरपीएफ, जीआरपी की टीम ने नीचे उतारकर जनरल बोगियों में भेजा गया। सबसे ज्यादा बिहार, हावड़ा, मुंबई और दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेनों चलाया जा रहा है। लेकिन इनमें भी यात्री इसलिए परेशान हैं कि ट्रेन काफी लेट हैं। खासकर बिहार जाने वाले यात्री देर रात तक स्टेशन पर इंतजार करते रहे। ये ट्रेनें अपने निर्धारित समय से चार से पांच घंटे देरी से चल रही हैं। वहीं लंबी दूरी तक पहुंचते पहुंचते आठ से नौ घंटे तक लेट हो जा रही हैं। इनमें अलीगढ़, टूंडला, झांसी, प्रयागराज जाने वाले यात्री जा रहे हैं। बस अड्डे पर यात्रियों की भीड़ मंगलवार को झकरकटी बस अड्डे से गोरखपुर, वाराणसी, आजमगढ़, जौनपुर, गोंडा, बस्ती वाली बसों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। रायबरेली, बांदा, फर्रुखाबाद, दिल्ली, टूंडला, आगरा में भी अतिरिक्त बसें चलाई गईं हैं।यूपीएसआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि सभी रूटों के लिए पर्याप्त बसें हैं। अगर किसी भी रूट पर बसें कम पड़ती हैं तो दूसरी बसों को भेजा जा रहा है। बुधवार को ये स्पेशल ट्रेन चलेंगी उत्तर मध्य रेलवे की पीआरओ ने जानकारी 09449 अहमदाबाद-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन बुधवार की रात अहमदाबाद से चलेगी और गुरुवार की शाम को 7.10 बजे सेंट्रल स्टेशन आएगी। शुक्रवार सुबह 4.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन छह, 13, 20, 27 नवंबर को भी चलेगी। रिवर्स ट्रेन 09450 शुक्रवार सुबह 7.30 बजे गोरखपुर स्टेशन से चलेगी और शाम चार बजे सेंट्रल स्टेशन आएगी। इस का संचालन एक, आठ, 15, 22, 29 नवंबर को होगा। बड़ोदरा से छपरा के लिए स्पेशल ट्रेन 09125 बुधवार की शाम 7.10 बजे कानपुर सेंट्रल आएगी। यह गुरुवार सुबह नौ बजे छपरा पहुंचेगी। रिवर्स ट्रेन 09026 गुरुवार की दोपहर 12 बजे छपरा से चलेगी और रात एक बजे सेंट्रल आएगी। फिर बड़ोदरा पहुंचेगी।
What's Your Reaction?