कालिंदी महोत्सव में मौजगिरी घाट पर उमड़ी भीड़:प्रयागराज में श्री दत्तात्रेय सेवा समिति की तरफ से हुआ भव्य आयोजन
श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के मौज गिरी घाट पर रविवार को श्री दत्तात्रेय सेवा समिति की तरफ से कालिंदी महोत्सव का भव्य आयोजन हुअ। जहां जूना अखाड़ा के संतों के साथ ही बड़ी संख्या में शहर के लोग महोत्सव में शामिल हुए। इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरूआत साधू संतों के माल्यार्पण और आर्शिवचन से हुआ। भक्तिगीतों की बही रसधारा मौज गिरी घाट पर आयोजित कालिंदी महोत्सव में स्थानीय कलाकारों ने भक्ति गीतों की मोहक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर कलाकारों की बेहतरीन प्रस्तुतियों ने पूरे माहौल को भक्ति मय बना दिया। कार्यक्रम के आखिर में हजारों की संख्या में लोगों ने दीप दान किया। हजारों की संख्या में एक साथ यमुना की लहरों पर तैरते दीपों को देखकर ऐसा लगा कि मानों आसमान से तारों का झुड जमीन पर उतर आया है। रंग बिरंगे झालरों से सजी सड़कें कालिंदी महोत्सव के भव्य आयोजन को लेकर मौज गिरी मंदिर और घाट के साथ यमुना बैंक रोड की सड़क को भी सजाया गया था। रंग बिरंगी झालरों के साथ ही फूल और अन्य प्रकार के आकर्षक वस्तुओं ने रोड की शोभा बढ़ाई।
What's Your Reaction?