किंडरगार्टन क्रिकेट में टाइगर और डॉव टीम ने मारी बाज़ी:लखनऊ के आशियाना में आयोजित हुई खेल प्रतियोगिता
बच्चों एवं युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राइम एंड रिदम इंटरनेशनल स्कूल द्वारा सेक्टर-के-614 आशियाना लखनऊ किंडरगार्टन क्रिकेट और सॉकर मैच का आयोजन किया गया। इसमें टाइगर और डॉव टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। कोयल सक्सेना के संयोजन और बलराम सिंह यादव के नेतृत्व में आयोजित किंडरगार्टन क्रिकेट मैच में बालक वर्ग में चार टीमों लॉयन, टाइगर, चीता और पैंथर ने भाग लिया। टाइगर टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं बालिका वर्ग में आयोजित किंडरगार्टन सॉकर मैच में ईगल और डॉव टीमों के बीच मुकाबला हुआ। इसमें डॉव टीम विजेता बनी। समारोह के मुख्य अतिथि अन्नपूर्णा सक्सेना, विशिष्ट अतिथि पूजा मल्होत्रा और आयुषी अवस्थी ने विजेता टीमों को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर एकता वोगरा, विधिका दास सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?