किन्नौर में दो जगह लगी आग:ड्रम-लकड़ी और तुरी जलकर नष्ट, भड़की आग पूरी पहाड़ी में फैली
हिमाचल के किन्नौर जिले में तीन स्थानों पर आगजनी की घटनाएं पेश आई हैं। शुक्रवार को निचार खंड की नाथपा पंचायत के काचरंग स्थित घासनियों में आग भड़की हुई है, वहीं सांगला के थापासारिंग में शुक्रवार दोपहर 12 आग लग गई। यहां ग्रामीण कृष्ण प्रकाश की दोघरी के समीप रखी तुरी में आग भड़क गई, जिससे यहां रखे ड्रम, लकड़ियां और तुरी पूरी तरह से जल गए। घटना की सूचना मिलते ही एएसआई डीएस नेगी, अग्निशमन केंद्र सांगला के प्रभारी अनिल कुमार, प्रशामक राजेश, युगल किशोर, गृह प्रशामक स्वरूप सिंह और बशिश्वर लाल का दमकल दल घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से चार कमरों के मकान को जलने से बचाया। इसके अलावा निचार खंड की नाथपा पंचायत के काचरंग गांव में दोपहर 12 बजे सरकारी घासनी में आग भड़क गई। नुदपोनिंग नामक स्थान पर भड़की यह आग पूरी पहाड़ी में फैल गई है। आग बुझाने के लिए मौके पर अग्निशमन केंद्र भावानगर से प्रशासक मेहर चंद, गृह प्रशामक दिनेश चंद, विद्या सागर, जोगेश कुमार की टीम और नाथपा व काचरंग के ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। तेज हवाओं के कारण आग बुझाने में दिक्कतें पेश आ रही हैं। कार्यवाहक एसडीएम भावानगर अरूण कुमार शर्मा ने बताया कि काचरंग गांव में आग लगने की सूचना मिली है। मौके पर अग्निशमन विभाग की टीम आग बुझाने में जुटा है। राजस्व विभाग की टीम को भी मौके पर भेजा गया है। अब तक किसी भी प्रकार के जान और माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
What's Your Reaction?