किराना कारोबारी के घर चोरी की जांच करने पहुंचे DCP:कारोबारी बोला…साहब जीवन भर की कमाई चोर ले गए, माल बरामद करा दीजिए
साहब…जीवन भर की कमाई चोर समेट ले गए हैं। परिवार सड़क पर आ गया है। पूरी जमा पूंजी से खरीदे गए जेवरात चोर उठा ले गए। अब घर में कुछ भी बचा नहीं है। यह बात चौबेपुर के किराना कारोबारी ने डीसीपी वेस्ट राजेश सिंह से कही। डीसीपी वेस्ट बुधवार को चोरी के बाद घर में मौका-मुआयना करने पहुंचे थे। डीसीप ने परिवार और जांच अधिकारी से बात करके पूरा मामला समझा। इसके साथ ही जल्द से जल्द चोरी का खुलासा करने का आदेश दिया है। सीसीटीवी से पुलिस को मिले अहम साक्ष्य, आरोपियों की तलाश में जुटी डीसीपी वेस्ट राजेश सिंह ने बताया कि चौबेपुर कस्बा में रहने वाले अनिरुद्ध गुप्ता थोक किराना व्यापारी है। कस्बे में ही दुकान है। बीते 16 नवंबर को परिवार घर में ताला लगाकर समारोह में पत्नी बच्चो के साथ गया था। देर रात 1 बजे घर लौटे तो दंग रह गए। घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो कमरों के भी ताले टूटे हुए थे। कमरे के अंदर समान बिखरा पड़ा था। अलमारी के लाकर टूटे हुए थे। व्यापारी ने बताया की 30 लाख के जेवरात समेत 60 हजार की नगदी चोरी हुई है। किराना व्यापारी की तहरीर पर मामले में एफआईआर दर्ज करके चौबेपुर पुलिस जांच कर रही है। चोरी का खुलासा करने और अब तक चौबेपुर पुलिस की जांच कहां तक पहुंची। जल्द से जल्द चोरी का खुलासा करने के लिए मौका-मुआयना किया है। इसके साथ ही परिवार से बात करके पूरे मामले को समझा। विवेचक ने बताया कि फोरेंसिक टीम, सीसीटीवी समेत अन्य से अहम साक्ष्य मिले हैं। इसी आधार पर पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है। जल्द ही चोरी का खुलासा करके आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।
What's Your Reaction?