केरल हाईकोर्ट में विरोध का अनोखा तरीका:शव पर चढ़ाई जाने वाली माला खराब एस्केलेटर पर चढ़ाई, फिर हाथ जोड़कर प्रार्थना की
केरल हाईकोर्ट के वकीलों ने मंगलवार को हाईकोर्ट में लगे एस्केलेटर (ऑटोमैटिक सीढ़ी) के बार-बार खराब होने का अजीबोगरीब तरीके से विरोध जताया। इसके लिए केरल हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिशन के पूर्व अध्यक्ष राजेश विजयन और एक अन्य वकील ने शव पर चढ़ाई जाने वाली माला एक एस्केलेटर पर चढ़ा दी। इसके बाद हाथ उन्होंने जोड़कर प्रार्थना भी की। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कोर्ट आने वाले अधिकतर लोगों का कहना है कि पिछले कुछ सालों में एस्केलेटर शायद ही कभी चालू हुए हों। हाईकोर्ट आठ मंजिला बिल्डिंग में है। 2006 में इसके उद्घाटन के तुरंत बाद ही निर्माण की खराब क्वालिटी के बारे में शिकायतें आने लगी थीं। वीडियो में क्या है... वीडियो में दिख रहा है कि दो वकील शव पर चढ़ाई जाने वाली माला लिए दिख रहे हैं। फिर वे आगे बढ़कर उसे बंद पड़े एस्केलेटर पर रख देते हैं। इसके बाद हाथ जोड़कर प्रार्थना करते नजर आते हैं। एक दूसरे वीडियो में दिख रहा है कि बंद पड़े एस्केलेटर पर माला रखी हुई है। वहीं, उसके पड़ोस में एक चालू एस्केलेटर से कुछ लोग ऊपर आते भी दिख रहे हैं।
What's Your Reaction?