कौशांबी पुलिस ने दुष्कर्म आरोपी को किया गिरफ्तार:आरोपी को भेजा जेल, 25 हजार इनाम के लिए पुलिस ने किया खेल, होगी जांच
कौशांबी के करारी थाना पुलिस 25 हज़ार के इनामी रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर भले ही फूली नहीं समा रही है। लेकिन इसके पीछे का सच चौंकने वाला है। मामला थाना क्षेत्र मे एक युवती से घर में घुसकर दुष्कर्म की वारदात से जुड़ा है। जिसमें पहले तो पीड़ित की एफआईआर लिखने में उसे थाना व चौकी पुलिस के कई डीएन तक चक्कर लगवाये गए। पुलिस अफसर की सख्ती के बाद थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को अरेस्ट करने में न सिर्फ खेल किया। बल्कि गिरफ्तारी मे 25 हजार का इनाम हासिल करने में गोलमाल किया। अफसर अब प्रकरण मे सम्बन्धित के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे है। कौशांबी पुलिस ने बताया कि थाना करारी पुलिस के प्रभारी इंस्पेक्टर विनीत सिंह व इंस्पेक्टर शिवचरण राम ने हमराह पुलिस कर्मियों के साथ तियरा जमालपुर प्राइमरी स्कूल के पास से मुकदमा के आरोपी युवक लवकुश पुत्र शिव लोचन निवासी बरई बधवा को गिरफ्तार किया। कौशांबी पुलिस के रेकर्ड में आरोपी लवकुश पर 25 हज़ार का इनाम घोषित था। गिरफ्तारी की कार्रवाई पूरी कर थाना पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। क्या है पूरा मामला मामला करारी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 20 वर्षीय युवती से 30 अक्टूबर को हुए दुष्कर्म से जुड़ा है। पीड़ित पिता के मुताबिक, 30 अक्तूबर को वह अपने पत्नी के साथ चित्रकूट धाम दर्शन के लिए चला गया था। पीड़ित की बेटी घर मे अकेले थी। खाना पीना कर पीड़ित युवती ने घर मे अकेले होने पर सोने के लिए अपनी चचेरी बहन को बुला लिया। रात करीब 11 बजे पीड़ित के घर बाउंड्री पार कर आरोपी लवकुश पुत्र शिवलोचन आ गया। बरामदे में सो रही पीड़ित से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने लगा। पीड़ित ने विरोध करने के साथ शोर मचाया। जिससे पीड़ित की चचेरी बहन जग गई। उसने आरोपी की हरकत को देख घर का बाहरी दरवाजा बंद कर अपने घर वालों को बुलाया। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग पीड़िता के परिवार के लोगों ने आकार आरोपी को पकड़ लिया। इस दौरान आरोपी के घर वालों को बुलाया गया। आरोपी का भाई हुकुमचन्द्र व मां खोपही देवी ने लवकुश को छुड़ा कर अपने साथ ले गए। उन्होंने पीड़िता व उसके परिवार के लोगों को धमकाया कि यदि वह कही शिकायत करेगी, तो उसे मर दिया जाएगा। पीड़ित पिता चित्रकूट से वापस आया तो घटना की जानकारी होने पर उसने थाना पुलिस को तहरीर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। पीड़िता ने बताया थाना पुलिस ने शिकायत लेने के बाद उसे 1 नवंबर से 7 नवंबर तक चौकी व थाने के चक्कर लगवाए। उसे झूठा बताकर एफआईआर नहीं दर्ज की जा रही थी। पीड़ित ने इंसाफ की आस में 4 नवंबर को एसपी दफ्तर के आकार प्रार्थना पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई। अफसर के सख्ती के बाद थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। थाना प्रभारी विनीत सिंह ने बताया कि दुष्कर्म के मामले के आरोपी को गिरफ्तार करने में काफी मुश्किल पेश आई। कई बार छापेमारी के बाद लवकुश पकड़ में आया। गिरफ्तारी न हो पाने के चलते जिला पुलिस रिकार्ड में 25 हजार का इनाम घोषित हुआ था। आरोपी पर इनाम घोषित कराने की कोशिश थाना पुलिस की कार्रवाई में नया खुलासा किया। पीड़ित पिता के मुताबिक थाना पुलिस ने उन्हें एसपी दफ्तर में शिकायत के बाद 4 नवंबर को थाने बुलाया। थाना पुलिस पहले तो उन पर तहरीर को बदल कर देने का दबाव बनाया। तहरीर न बदलने पर पुलिस ने आरोपी को थाना परिसर में 4 नवंबर को बुलाया था। आरोपी लवकुश अपने से चलकर थाना पुलिस के पास पहुंचा था। पकड़ पर थाने में रखकर इनाम घोषित कराने कि कोशिश की बात पर पीड़ित ने कहा थाना पुलिस कुछ भी कर सकती है।
What's Your Reaction?