कौशांबी में पेयजल समस्या को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन:78 लाख की लागत से तैयार हुआ पंप, ज्ञापन सौंपकर की चालू कराने की मांग
कौशांबी के नगर पालिका परिषद मंझनपुर में पेयजल की समस्या से लोग परेशान है। पेयजल की समस्या से नाराज लोगों ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। लोगों ने ज्ञापन सौंपकर पंप जल्द शुरू कराए जाने की मांग की। वार्ड नंबर 14 की मुख्य बस्ती आती है। इसके अलावा आसपास के रिहायशी इलाकों में पानी की सप्लाई की जाती है। यहां पर करीब 450 घर हैं। पेयजल की आपूर्ति के लिए एक बोरिंग नगर पालिका ने कराई है। इससे लगभग 200 घरों को पानी की सप्लाई किए जाने की योजना है। योजना के तहत 17.50 एचपी का बोरिंग और करीब 3000 मी पाइप लाइन बिछाई गई है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में नगर पालिका ने नलकूप व पाइप बिछाने में करीब 78 लख रुपए खर्च किए। इन दोनों कार्यों के अलग-अलग टेंडर कराए गए थे। जिसमें एक ही ठेकेदार को काम मिला था। नलकूप बनकर तैयार हो चुका है। बावजूद इसके पानी की सप्लाई अभी लोगों के घरों तक नहीं पहुंच रही है। पेयजल की सप्लाई न मिलने से स्थानीय कस्बे के लोग पेयजल के लिए हैरान व परेशान है। करीब 9 महीने से लोग पानी के लिए हैंडपंप के सहारे गुजर बसर कर रहे हैं। सभासद विनोद कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में मंगलवार के दोपहर कस्बे के तीन दर्जन से अधिक लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने प्रदर्शन कर नलकूप चालू किए जाने की मांग उठाई। अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ने लोगों का ज्ञापन लेकर समस्या को जल्द नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारियों से समांजस्य स्थापित कर दूर करने का आश्वासन दिया।
What's Your Reaction?