कौशांबी में सहकारी समिति पर किसानों के बीच मारपीट:डीएपी खाद के लिए सुबह से लगी थी लाइन

कौशांबी के सिराथू तहसील में 2 किसान साधन सहकारी समिति में भिड़ गए। शनिवार की दोपहर खाद की लाइन मे वितरण के समय पहले खाद लेने के चलते मारपीट की घटना सामने आई है। विवाद बढ़ने पर समिति के सचिव ने पुलिस के सामने खाद का वितरण कराया। पुलिस दोनों किसान को पकड़ कर चौकी ले गई है। जिले की 80 फीसदी आबादी खेती किसानी व उसके व्यवसाय पर निर्भर है। ऐसे मे रबी की फसल की बुआई का समय चल रहा है। किसान खेत को तैयार करने में लगा है। साधन सहकारी समितियों से खाद (डीएपी) पाने की जद्दोजहत मे किसान पूरे दिन समिति परिसर मे इंतजार मे काट रहा है। समिति में खाद की किल्लत ने किसानों को मुश्किल में डाल रखा है। खाद लेने के लिए बारी का इंतजार कर रहे थे किसान शनिवार को अझुआ कस्बे की साधन सहकारी समिति के बाहर भीड़ खाद लेने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। खाद वितरण करीब 1 बजे दूसरे शिफ्ट का शुरू हुआ। भीड़ के बीच एक किसान ने लाइन से पहले आकार खाद की बोरियों को उठाना शुरू कर दिया। जिसका दूसरे किसानों ने विरोध शुरू किया। कहासुनी का विवाद धीरे-धीरे मारपीट धक्का-मुक्की में बदल गया। देखते ही देखते 2 किसान आपस में मारपीट करने लगे। दूसरे किसान उन्हें रोकने की कोशिश करने के बजाय तमाशबीन बने रहे। समिति में झगड़े का किसी अज्ञात व्यक्ति ने वीडियो बनाकर थाना पुलिस के पास भेज दिया। मौके पर पहुंची अझुआ चौकी पुलिस ने आपस मे लड़ रहें किसानों को पकड़ कर चौकी ले आई। समिति सचिव के अनुरोध करने पर पुलिस कर्मियों ने बाकी की खाद का वितरण अपने सामने कराया। थाना प्रभारी जयचंद्र शर्मा ने बताया कि समिति में खाद को लेने के लिए विवाद में हल्की मारपीट की घटना सामने आई थी। जिसे आपसी सहमति के सुलझाया गया है। किसी पक्ष ने थाना पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है।

Nov 16, 2024 - 15:35
 0  262k
कौशांबी में सहकारी समिति पर किसानों के बीच मारपीट:डीएपी खाद के लिए सुबह से लगी थी लाइन
कौशांबी के सिराथू तहसील में 2 किसान साधन सहकारी समिति में भिड़ गए। शनिवार की दोपहर खाद की लाइन मे वितरण के समय पहले खाद लेने के चलते मारपीट की घटना सामने आई है। विवाद बढ़ने पर समिति के सचिव ने पुलिस के सामने खाद का वितरण कराया। पुलिस दोनों किसान को पकड़ कर चौकी ले गई है। जिले की 80 फीसदी आबादी खेती किसानी व उसके व्यवसाय पर निर्भर है। ऐसे मे रबी की फसल की बुआई का समय चल रहा है। किसान खेत को तैयार करने में लगा है। साधन सहकारी समितियों से खाद (डीएपी) पाने की जद्दोजहत मे किसान पूरे दिन समिति परिसर मे इंतजार मे काट रहा है। समिति में खाद की किल्लत ने किसानों को मुश्किल में डाल रखा है। खाद लेने के लिए बारी का इंतजार कर रहे थे किसान शनिवार को अझुआ कस्बे की साधन सहकारी समिति के बाहर भीड़ खाद लेने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। खाद वितरण करीब 1 बजे दूसरे शिफ्ट का शुरू हुआ। भीड़ के बीच एक किसान ने लाइन से पहले आकार खाद की बोरियों को उठाना शुरू कर दिया। जिसका दूसरे किसानों ने विरोध शुरू किया। कहासुनी का विवाद धीरे-धीरे मारपीट धक्का-मुक्की में बदल गया। देखते ही देखते 2 किसान आपस में मारपीट करने लगे। दूसरे किसान उन्हें रोकने की कोशिश करने के बजाय तमाशबीन बने रहे। समिति में झगड़े का किसी अज्ञात व्यक्ति ने वीडियो बनाकर थाना पुलिस के पास भेज दिया। मौके पर पहुंची अझुआ चौकी पुलिस ने आपस मे लड़ रहें किसानों को पकड़ कर चौकी ले आई। समिति सचिव के अनुरोध करने पर पुलिस कर्मियों ने बाकी की खाद का वितरण अपने सामने कराया। थाना प्रभारी जयचंद्र शर्मा ने बताया कि समिति में खाद को लेने के लिए विवाद में हल्की मारपीट की घटना सामने आई थी। जिसे आपसी सहमति के सुलझाया गया है। किसी पक्ष ने थाना पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow