गंगा की रेती में चारों तरफ सजे तंबू:अमरोहा में तिगरी मेले की तैयारी, अगले दो दिन में 10 लाख भक्तों के पहुंचने का अनुमान
अमरोहा के तिगरी गंगा मेले में गंगा की रेती में श्रद्धालुओं के दूर-दूर तक तंबू और डेरे लग गए हैं। गंगा किनारे तंबुओं का शहर बस गया है। जिधर नजर दौड़ाओ, उधर श्रद्धालुओं के तंबू नजर आ रहे हैं। सदर चौक भी दुकानदारों से सज गया है। मनोरंजन के साधन तैयार हो गए हैं। किसान यूनियन, महासभाओं, सामाजिक संगठनों के शिविर लगने लगे हैं। कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाला तिगरी गंगा मेला श्रद्धालुओं से भरता दिखाई देने लगा है। मेले में श्रद्धालुओं के शिविर लग गए हैं। पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के शिविर लगाए जा चुके हैं। उनमें अन्य तैयारियां की जा रही हैं। इसके अलावा विभिन्न महासभाओं के शिविर भी गंगा मेले में लग गए। सदर चौक के पास ही फायर स्टेशन बन गया है। स्काउट एवं गाइड का खोया पाया केंद्र स्थापित होने की तैयारी चल रही है। इसमें जिलेभर के स्काउट एवं गाइड मेले में अपनों से बिछड़े लोगों को खोज कर मिलाने का काम करेंगे। सुरक्षा एजेंसियां भी तैनात इसके साथ ही श्रद्धालु गंगा में नहाते हुए खूब मौज मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। अगले एक दो दिनों के भीतर दस लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। उधर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट है। मेले में भारी पुलिस फोर्स के साथ साथ सुरक्षा एजेंसियों को भी तैनात किया गया है।
What's Your Reaction?