गंगा महोत्सव का आज से होगा आगाज:पं साजन मिश्र देंगे पहली प्रस्तुति,अस्सी घाट पर दर्शकों के लिए तीन हजार कुर्सियां
गंगा महोत्सव की शुरूआत आज से अस्सी घाट पर होगी। महोत्सव की पहली निशा पर बनारस घराने के कलाकार पं. साजन मिश्र प्रस्तुति देंगे। महोत्सव की तैयारियों को सोमवार को अंतिम रूप दिया गया। घाट पर दर्शकों के लिए 5 हजार कुर्सियां लगाई गई हैं। घाट पर मजबूत बैरिकेडिंग किया गया हैं। उद्घाटन सत्र में मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा मौजूद रहेंगे। आज होने वाला कार्यक्रम पहले दिन गायन के साथ ही नृत्य की प्रस्तुतियां होंगी। बनारस घराने की आराधना सिंह, सितार वादिका डॉ. सुप्रिया शाह, विपुल चौबे, बिरहा गायक पारसनाथ यादव, भजन गायक शिवशंकर विश्वकर्मा, नई दिल्ली की कथक नृत्यांगना डॉ. यास्मिन सिंह, हैदराबाद की कुचिपुड़ी नृत्यांगना हिमांशी कतराड्डा, कोलकाता की डॉ. नवनीता चौधरी की प्रस्तुति होगी। काशी रस बैंड का शास्त्रीय वादन होगा। घाट को रंग-बिरंगे लाइटों से सजाया गया वाराणसी के अस्सी घाट पर दर्शकों के बैठने की व्यवस्था को विशेष रूप से अलग-अलग वर्गों के अनुसार किया गया है। 3 हजार कुर्सियां रखी गईं हैं। सुरक्षा के मद्देनजर आयोजन स्थल पर बैरिकेडिंग की गई है। इसके साथ ही पूरे घाट को इलेक्ट्रॉनिक झालरों से सजाया गया है। इसके आलावा अतरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
What's Your Reaction?