गाजियाबाद की हवा सबसे जहरीली, 12वीं तक स्कूल बंद:AQI पहुंचा 412, यूपी वेस्ट के शहरों का भी बुरा हाल; ग्रेप-4 लागू
धुंध के चलते मंगलवार को वेस्ट यूपी के शहरों की हवा पूरे सीजन में सबसे ज्यादा प्रदूषित हो गई। गाजियाबाद में अब तक का सबसे प्रदूषित दिन रहा। रात को 7 बजे यहां का AQI 412 पहुंच गया। दूसरे नंबर पर बुलंदशहर रहा। यहां पर AQI 402 पहुंच गया। तीसरे पर हापुड़ 399, चौथे पर खुर्जा 381 और पांचवें नंबर ग्रेटर नोएडा रहा। यहां का AQI 366 रहा। गाजियाबाद, मेरठ में प्रदूषण के स्तर को देखते हुए 12वीं तक की स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। डीएम ने कहा की अग्रिम आदेशों तक छुट्टी लागू रहेगी। रात को कोहरे के कारण विजिबिलिटी जीरो हो गई। शाम से ही वाहनों की लाइट जलाकर चलना पड़ा। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बुधवार सुबह को कोहरा ओर घना हो सकता है। कोहरे के चलते ठंड का अहसास अचानक से बढ़ गया है। दिन में तापमान में भारी कमी आई है। सोमवार को दिनभर सूरज नहीं निकलने से माैसम पहाड़ों जैसा ठंडा रहा। डीएम ने की बैठक, बोले- लापरवाही पर कार्रवाई करें ग्रैप स्टेज-4 को लेकर मेरठ में मंगलवार को डीएम दीपक मीणा ने अधिकारियों के साथ मीटिंग की। कहां- कंस्ट्रक्शन व डिमालिशन गतिविधियों को प्रतिबंधित किया जाये एवं लगातार पानी का छिड़काव कराएं। कूड़ा जलाने की घटनाओं पर तत्काल कार्यवाही करते हुये दोषी के विरूद्व जुर्माना लगाएं। वाहन प्रदूषण के रोकथाम हेतु लगातार चेकिंग करें। पराली जलाये जाने पर भी कार्यवाही की जाये। स्कूलों में ऑनलाइन मोड में कक्षाएं संचालित हों। सुबह को कोहरे के बाद धूप से बदला मौसम मेरठ में मंगलवार सुबह तक कोहरा रहा। सोमवार से हालात बेहतर रहे। धूप निकलने से मौसम में कुछ राहत मिली। दिन का तापमान सोमवार के मुकाबले बढ़ गया। वहीं, सोमवार की रात सीजन की सबसे ठंडी रात रही। तापमान घटकर डिग्री के पास पहुंच गया। लगातार बढ़ेगी वेस्ट यूपी में ठंड मौसम वैज्ञानिकों की मानें, तो जिस तरह से पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है, उसको देखते हुए अभी वेस्ट यूपी में ठंड ओर बढ़ेगी। काेहरा भी ज्यादा पड़ेगा। अगले कुछ दिनों तक कोहरे के आसार हैं। मेरठ में मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस और रात का न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मॉर्निंग वॉकर्स, बुजुर्ग, सांस रोगी निशाने पर लगातार AQI बढ़ने से मॉर्निंग वॉकर्स, बुजुर्ग, सांस, दिल के मरीज और बच्चे प्रदूषित हवा के निशाने पर आ रहे हैं। ऐसे में बच्चों को मास्क लगाकर स्कूल भेजें। बुजुर्ग, सांस और दिल के रोग भी मास्क लगाकर बाहर निकलें। सुबह जल्दी और देर शाम बाहर निकलने से बचें। ब्रीदिंग व्यायाम करते रहें। धूल और धुएं वाली जगह पर जाने से बचें। प्रदूषण नियंत्रण के लिए गाइडलाइन
What's Your Reaction?