गाजियाबाद पुलिस का चेकअप हुआ, 40 फीसदी निकले बीमार:डॉक्टरों ने कहा- काम करने का तरीका और वर्कलोड है वजह
गाजियाबाद पुलिस लाइन में डॉक्टरों की टीम ने गाजियाबाद पुलिस का चेकअप किया। टीम को उम्मीद है की करीब 700 लोग अपना चेकअप करवाएंगे। मुख्य रूप से जनरल फिजिशियन, पैथोलॉजी, नेत्र रोग, फिजियोथैरेपिस्ट आदि डॉक्टरों की टीम यहां चेकअप कर रही है। डॉक्टरों के दल का नेतृत्व कर रहे डॉक्टर हिमांशु भारद्वाज ने बताया कि 40 फ़ीसदी से अधिक पुलिसकर्मी डॉक्टर के चेकअप में बीमार साबित हुए हैं। इसके पीछे उनके काम करने का तरीका और वर्कलोड कारण बताया जा रहा है। डॉक्टरों का कहना है की इसकी वजह से उन की पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफस्टाइल पर बिगड़ेगी। यहां पुलिस कर्मियों की आंखों में जलन के भी काफी मरीज आए हैं। वहीं बोर्न डिफिशिएंसी टेस्ट कर रहे और शुगर का टेस्ट कर रहे पैथोलॉजी लैब वालों ने भी बताया कि 40 फीसदी पुलिसकर्मी में शुगर बढ़ी हुई आई है। साथ ही बोन डिफिशिएंट मिनिरल डिफिशिएंसी भी 40 फ़ीसदी लोगों में निकाल कर आया है।
What's Your Reaction?