गाजियाबाद में पुलिस कर्मी ने हेलमेट के लिए रोका:स्कूटी सवार युवक ने वर्दी फाड़ते हुए मारपीट की, राजचौपले की तरफ जा रहा था
गाजियाबाद के मोदीनगर में राजचोपले पर स्कूटी सवार युवक को हेलमेट के लिए टोकना यातायात पुलिसकर्मी को भारी पड़ गया। आरोपित युवक ने पुलिसकर्मी के साथ मारपीट कर दी। गाली-गलौज करते हुए उनके साथ अभद्रता की गई। उनकी वर्दी तक आरोपित ने फाड़ दी। पुलिसकर्मी ने कंट्रोल रूम पर सूचना दी तो पुलिस बल मौके पर पहुंचा और आरोपित को पकड़ लिया। पुलिसकर्मी ने थाने में शिकायत दी है। पीड़ित अजय कुमार गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में यातायात सिपाही है। उनकी ड्यूटी इन दिनों अंबर यूटर्न के पास लगी है। शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े 11 बजे एक आरोपित बिना हेलमेट लगाए स्कूटी से आ रहा था। इस पर अजय ने उन्हें रोकने का इशारा किया। लेकिन आरोपित ने अजय को गाली दी और राजचोपले की तरफ जाने लगा। अजय ने राजचोपले पर तैनात अन्य पुलिसकर्मियों को आरोपित के बारे में सूचना दी। जब आरोपित राजचौपले पहुंचा तो पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की। लेकिन आरोपित नहीं रूका। कुछ देर बाद वह स्कूटी कहीं और खड़ी कर अजय के पास पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। उनके साथ मारपीट की गई। आरोपित ने पीटते हुए अजय की वर्दी तक फाड़ दी। आसपास के लोगों ने किसी तरह मामला शांत कराया। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?