गाजियाबाद में पुलिस की गैंगस्टर के साथ मुठभेड़:जवाबी फायरिंग में हुआ घायल, एक्सप्रेस-वे पर वाहनों से करता था लूटपाट
गाजियाबाद में थाना मसूरी क्षेत्र में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में एक वांटेड को पुलिस की गोली लगी है। पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ में घायल बदमाश गैंगस्टर है। उस पर एक दर्जन से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज हैं। ये बदमाश एक्सप्रेस-वे पर वाहनों से लूटपाट किया करता था। बदमाश के कब्जे से पुलिस ने बाइक, हथियार और कारतूस बरामद किए हैं। गाजियाबाद में एसीपी मसूरी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि थाना मसूरी पुलिस दिल्लीृ- मेरठ एक्सप्रेस-वे अंडरपास के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान कुशलिया की तरफ से एक बाइक सवार आता दिखाई दिया। पुलिस ने जब बाइक सवार को रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार अपनी बाइक को पीछे मुड़कर भागने लगा। इसी दौरान उसकी बाइक फिसल गई और वह नीचे गिर गया। पुलिस जब उसके पास पहुंचने लगी तो गिरे बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली बदमाश के लगी है। पुलिस हिरासत में पूछताछ पर बदमाश ने अपना नाम बिलाल पुत्र हनीफ निवासी नेकपुर थाना मुरादनगर बताया है। पुलिस के मुताबिक बिलाल गैंगस्टर है और इस पर एक दर्जन संगीन मुकदमे दर्ज हैं। एक्सप्रेस-वे पर यह वाहनों से लूटपाट किया करता था। इसके कब्जे से तमंचा -कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है।
What's Your Reaction?