गाजियाबाद में महिला को डिजिटल अरेस्ट कर ठगे 12 लाख:कॉल कर मनी लांड्रिंग मामले में CJI के सामने पेश करवाने की धमकी, 29 लाख की और मांग
गाजियाबाद में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला को डिजिटल अरेस्ट करके ठगी करने का मामला सामने आया है। इस महिला से पहले 20 लाख रुपए की मांगी गई। महिला ने पैसे बैंक से ट्रांसफर कर दिए। फिर महिला से 29 लाख की मांग की गई लेकिन बैंक की सतर्कता से अगली 29 लाख की क़िस्त बच गई। वहीं पहलीं क़िस्त के 6 लाख भी पुलिस ने फ्रीज़ करवा दिए हैं। महिला जब 29 लाख देने के लिए बैंक में अपनी FD तुड़वाने पहुचीं तो बैंक वालों की सतर्कता से रुपए बच गए। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। गाजियाबाद में एडिशनल सीपी दिनेश पी ने बताया कि थाना इंदिरापुरम की रहने वाली महिला लज्जा के पास 11 तारीख की सुबह वॉट्सऐप पर एक कॉल आई थी। जिसमें कॉल करने वाले खुद को पुलिस वाला बताकर महिला के अकाउंट से मनी लांड्रिंग का आरोप लगाया। महिला इस कॉल से डर गई थी। महिला विधवा है और अकेली रहती है। महिला ने फोन काट के अपनी बेटी से बात करनी चाही तो डिजिटल अरेस्ट करने वाले आरोपियों ने उसके लिए मना कर दिया। इसके बाद महिला के मुताबिक उनको बताया गया कि पूर्व CJI के सामने वीडियो कॉल पर पेश किया जाएगा। डरी हुई महिला से 20 लाख की डिमांड की गई महिला ने 11 तारीख में 20 लाख रुपए बैंक से बताए गए अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। यह पैसे जमा होने के बाद डिजिटल अरेस्ट करने वाले उनको दोबारा फोन करके 29 लाख की डिमांड करते हैं। जिसके बाद महिला बैंक अपनी FD तुड़वाने के लिए जाती है। जहां बैंक वाले उसे इस बारे में बताते हैं। उसके बाद महिला पुलिस स्टेशन पहुंचती है, जहां पहली किस्त में से 6 लाख रुपए उसके फ्रीज कर दिए जाते हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।
What's Your Reaction?