गैंगस्टर की 85 लाख से अधिक की संपत्ति कुर्क:फिरोजाबाद में पत्नी के नाम से खरीदी थी जमीन, कई थानों में दर्ज हैं केस

फिरोजाबाद के थाना एका और जसराना पुलिस ने शुक्रवार को गैंगस्टर एक्ट के आरोपी की 85 लाख रुपये से अधिक की अचल संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की। इस कार्रवाई से अपराधियों में खलबली मच गई। आरोपी के द्वारा अपनी पत्नी के नाम संपत्ति खरीदी गई थी, जिस पर एसडीएम और सीओ की मौजूदगी में कुर्क करने की कार्रवाई की गई। एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने बताया कि आरोपी संजीव कुमार उर्फ संजू यादव के विरुद्ध थाना जसराना समेत अन्य थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं। आरोपी के द्वारा अपनी पत्नी पिंकी यादव के नाम में गलत तरीके से सात प्लाटों व अन्य संपत्तियों का बैनामा कराया गया था जबकि पिंकी देवी की कोई आमदनी नहीं है। आरोपी के द्वारा गलत तरीके से संपत्ति अर्जित की गई थी। शुक्रवार को एसडीएम शिवध्यान पांडे के नेतृत्व में कुर्की की कार्रवाई अमल में लाई गई। थानाध्यक्ष शेर सिंह ने बताया कि कुर्क की गई कुल संपत्ति की कीमत 85 लाख 86 हजार 08 सौ 32 रुपए हैं। इसके विरुद्ध बलवा, हत्या, मारपीट सहित विभिन्न मामलों में मुकदमे पंजीकृत हैं। पहले भी हो चुकी कार्रवाई आरोपी की 17 लाख 18 हजार 353 रुपये की अचल संपत्ति को पहले भी कुर्क किया जा चुका है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि अपराध करने वालों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उनकी संपत्ति को कुर्क किया जा रहा है।

Nov 15, 2024 - 13:30
 0  323.1k
गैंगस्टर की 85 लाख से अधिक की संपत्ति कुर्क:फिरोजाबाद में पत्नी के नाम से खरीदी थी जमीन, कई थानों में दर्ज हैं केस
फिरोजाबाद के थाना एका और जसराना पुलिस ने शुक्रवार को गैंगस्टर एक्ट के आरोपी की 85 लाख रुपये से अधिक की अचल संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की। इस कार्रवाई से अपराधियों में खलबली मच गई। आरोपी के द्वारा अपनी पत्नी के नाम संपत्ति खरीदी गई थी, जिस पर एसडीएम और सीओ की मौजूदगी में कुर्क करने की कार्रवाई की गई। एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने बताया कि आरोपी संजीव कुमार उर्फ संजू यादव के विरुद्ध थाना जसराना समेत अन्य थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं। आरोपी के द्वारा अपनी पत्नी पिंकी यादव के नाम में गलत तरीके से सात प्लाटों व अन्य संपत्तियों का बैनामा कराया गया था जबकि पिंकी देवी की कोई आमदनी नहीं है। आरोपी के द्वारा गलत तरीके से संपत्ति अर्जित की गई थी। शुक्रवार को एसडीएम शिवध्यान पांडे के नेतृत्व में कुर्की की कार्रवाई अमल में लाई गई। थानाध्यक्ष शेर सिंह ने बताया कि कुर्क की गई कुल संपत्ति की कीमत 85 लाख 86 हजार 08 सौ 32 रुपए हैं। इसके विरुद्ध बलवा, हत्या, मारपीट सहित विभिन्न मामलों में मुकदमे पंजीकृत हैं। पहले भी हो चुकी कार्रवाई आरोपी की 17 लाख 18 हजार 353 रुपये की अचल संपत्ति को पहले भी कुर्क किया जा चुका है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि अपराध करने वालों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उनकी संपत्ति को कुर्क किया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow