गोरखपुर से रांची का सफर हुआ आसान:दिवाली में चलेगी वीकली स्पेशल ट्रेन, रेलवे जारी किया शेड्यूल

त्योहारों में गोरखपुर से रांची आने जाने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने 18629/18630 गोरखपुर-रांची-गोरखपुर वीकली स्पेशल ट्रेन चलाई है। यह ट्रेन 02 नवम्बर से प्रत्येक शनिवार को और रांची से 01 नवम्बर से प्रत्येक शुक्रवार को चलाई जाएगी। रेलवे ने इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया है। यह है ट्रेन का शेड्यूल 18629/18630 गोरखपुर-रांची-गोरखपुर वीकली स्पेशल ट्रेन राँची से 16.50 बजे चल कर मूरी से 18.30 बजे, बोकारो स्टील सिटी से 19.48 बजे, चन्द्रपुरा से 20.23 बजे, धनबाद से 21.45 बजे, चित्तरंजन से 23.18 बजे, जामताड़ा से 23.33 बजे, दूसरे दिन मधुपुर से 00.03 बजे, जसीडीह से 00.34 बजे, झाझा से 01.50 बजे, किऊल से 02.42 बजे, मोकामा से 03.12 बजे, पटना साहिब से 04.27 बजे, पटना से 05.05 बजे, पाटलिपुत्र से 05.45 बजे, दिघवारा से 06.43 बजे, छपरा से 07.40 बजे, सीवान से 08.35 बजे, भटनी से 09.35 बजे तथा देवरिया सदर से 10.00 बजे छूटकर गोरखपुर 11.30 बजे पहुँचेगी। वापसी यात्रा में 18629/18630 गोरखपुर-रांची-गोरखपुर वीकली स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 15.30 बजे चल कर देवरिया सदर से 16.40 बजे, भटनी से 17.00 बजे, सीवान से 17.45 बजे, छपरा से 19.10 बजे, दिघवारा से 19.58 बजे, पाटलिपुत्र से 21.20 बजे, पटना से 22.10 बजे, पटना साहिब से 22.30 बजे, मोकामा से 23.22 बजे, दूसरे दिन किऊल से 00.04 बजे, झाझा से 01.45 बजे, जसीडीह से 02.19 बजे, मधुपुर से 02.46 बजे, जामताड़ा से 03.20 बजे, चितरंजन से 03.33 बजे, धनबाद से 05.05 बजे, चन्द्रपुरा से 06.22 बजे, बोकारो स्टील सिटी से 07.05 बजे तथा मूरी से 08.00 बजे छूटकर रांची 09.25 बजे पहुंचेगी। ऐसी होगी कोच व्यवस्था इस ट्रेन में जनरेटर सह लगेजयान का 01, LSLRD का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 07, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01, तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

Oct 22, 2024 - 10:30
 64  501.8k
गोरखपुर से रांची का सफर हुआ आसान:दिवाली में चलेगी वीकली स्पेशल ट्रेन, रेलवे जारी किया शेड्यूल
त्योहारों में गोरखपुर से रांची आने जाने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने 18629/18630 गोरखपुर-रांची-गोरखपुर वीकली स्पेशल ट्रेन चलाई है। यह ट्रेन 02 नवम्बर से प्रत्येक शनिवार को और रांची से 01 नवम्बर से प्रत्येक शुक्रवार को चलाई जाएगी। रेलवे ने इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया है। यह है ट्रेन का शेड्यूल 18629/18630 गोरखपुर-रांची-गोरखपुर वीकली स्पेशल ट्रेन राँची से 16.50 बजे चल कर मूरी से 18.30 बजे, बोकारो स्टील सिटी से 19.48 बजे, चन्द्रपुरा से 20.23 बजे, धनबाद से 21.45 बजे, चित्तरंजन से 23.18 बजे, जामताड़ा से 23.33 बजे, दूसरे दिन मधुपुर से 00.03 बजे, जसीडीह से 00.34 बजे, झाझा से 01.50 बजे, किऊल से 02.42 बजे, मोकामा से 03.12 बजे, पटना साहिब से 04.27 बजे, पटना से 05.05 बजे, पाटलिपुत्र से 05.45 बजे, दिघवारा से 06.43 बजे, छपरा से 07.40 बजे, सीवान से 08.35 बजे, भटनी से 09.35 बजे तथा देवरिया सदर से 10.00 बजे छूटकर गोरखपुर 11.30 बजे पहुँचेगी। वापसी यात्रा में 18629/18630 गोरखपुर-रांची-गोरखपुर वीकली स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 15.30 बजे चल कर देवरिया सदर से 16.40 बजे, भटनी से 17.00 बजे, सीवान से 17.45 बजे, छपरा से 19.10 बजे, दिघवारा से 19.58 बजे, पाटलिपुत्र से 21.20 बजे, पटना से 22.10 बजे, पटना साहिब से 22.30 बजे, मोकामा से 23.22 बजे, दूसरे दिन किऊल से 00.04 बजे, झाझा से 01.45 बजे, जसीडीह से 02.19 बजे, मधुपुर से 02.46 बजे, जामताड़ा से 03.20 बजे, चितरंजन से 03.33 बजे, धनबाद से 05.05 बजे, चन्द्रपुरा से 06.22 बजे, बोकारो स्टील सिटी से 07.05 बजे तथा मूरी से 08.00 बजे छूटकर रांची 09.25 बजे पहुंचेगी। ऐसी होगी कोच व्यवस्था इस ट्रेन में जनरेटर सह लगेजयान का 01, LSLRD का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 07, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01, तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow