गोवा के बाद हिमाचल में शिकारा-क्रूज का आनंद:CM सुक्खू गोबिंदसागर झील में आज करेंगे शुभारंभ, डिजीटल लाइब्रेरी का भी करेंगे उद्घाटन
हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू आज बिलासपुर की गोबिंद सागर झील में क्रूज, शिकारा और जेटिस का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान CM इनकी जॉय-राइड भी करेंगे। इसके बाद देशभर से बिलासपुर पहुंचने वाले पर्यटक वाटर स्पोर्ट्स का आनंद उठा सकेंगे। मुख्यमंत्री के शुभारंभ के बाद 6 सीटर शिकारा, क्रूज और जेटिस आज से गोविंद सागर झील में उतारा जाएगा। बिलासपुर आने वाले पर्यटक श्रीनगर की डल झील की तर्ज पर गोविंद सागर झील में शिकारा, क्रूज और जेटिस का लुत्फ उठा सकेंगे। इससे बिलासपुर पर्यटकों की पसंदीदा जगहों में शुमार होने वाला है। बीते 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर बिलासपुर में इसका सफल ट्रायल किया जा चुका है। प्रदेश की पहली डिजीटल लाइब्रेरी का करेंगे उद्घाटन बिलासपुर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री सुक्खू प्रदेश की पहली डिजिटल लाइब्रेरी और विजिलेंस विभाग की नवनिर्मित बिल्डिंग का भी शुभारंभ करेंगे। रौड़ा सेक्टर में बनी डिजिटल लाइब्रेरी में एनसीईआरटी और सीबीएसई की किताबें ऑनलाइन व ऑफलाइन उपलब्ध होंगी। यहां आधारभूत सुविधाओं सहित 40 लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त यहां सभी कालेज कक्षाओं, प्रतियोगिता परीक्षाओं के अलावा विभिन्न ज्ञानवर्धक पुस्तक भी डिजिटल लाइब्रेरी में उपलब्ध होंगी। बिलासपुर की जनता को देंगे कई सौगात इस दौरान सीएम बिलासपुर की जनता को कई सौगात देंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इससे पहले सीएम सुक्खू चौपर के माध्यम से धर्मशाला से बिलासपुर पहुंचेंगे। चौपर एम्स हेलिपैड पर लैंड करेगा। दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री मंडी भराड़ी में आयोजित किए जा रहे उद्घाटन समारोह में शिरकत करेंगे।
What's Your Reaction?