गढ़ गंगा मेले में पहुंचे 30 लाख श्रद्धालु:कार्तिक पूर्णिमा पर किया स्नान, 16 KM में फैला है लक्खी मेला
कार्तिक पूर्णिमा पर मुख्य गंगा स्नान करने के लिए गढ़मुक्तेश्वर के लक्खी मेला में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। शुक्रवार सवेरे तक करीब 30 लाख श्रद्धालु मेले में पहुंच गए। करीब 16 किलोमीटर एरिया में फैला मेला परिसर गंगा मईया के जयघोष से गुंजायमान होता रहा। भोर से ही श्रद्धालुओं ने स्नान करके गंतव्यों को निकलना शुरू कर दिया है। पूरी रात में तय हुआ 10 किलोमीटर का रास्ता भारी भीड़ की वजह से गुरुवार पूरी रात गढ़मुक्तेश्वर से लेकर मेला परिसर तक जाम लगा रहा। इसकी दूरी करीब 10 किलोमीटर है। पूरे रास्ते पैर रखने तक की जगह नहीं थी। लोगों को ये 10 किलोमीटर का रास्ता तय करने में पूरी रात बीत गई। यही स्थिति दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर रही। यहां बृजघाट के दोनों तरफ करीब 12 किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। शुक्रवार सुबह 4 बजे से ही स्नानार्थी स्नान करके लौटना शुरू हो गए। इस वजह से फिर से जाम की दिक्कत शुरू हो गई है। गंगा मेला से लेकर गढ़ तक पूरे रास्ते जाम लगा हुआ है। ट्रैफिक पुलिस के सारे इंतजाम ध्वस्त हो गए हैं। गंगा किनारे बसा तंबुओं का शहर गढ़मुक्तेश्वर गंगा मेला उत्तर प्रदेश का प्रमुख मेला है। यहां कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने के लिए उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली राज्यों से बड़ी संख्या में स्नानार्थी पहुंचे। ग्रामीण परिवेश से जुड़े इस मेले में शामिल होने के लिए गांव-देहात के लोग ट्रैक्टर, बुग्गियों और अन्य वाहनों से करीब एक हफ्ता पहले ही पहुंचना शुरू कर दिए थे। इस तरह गंगा किनारे तंबुओं का एक नया शहर बस गया। इस बार ये मेला करीब 16 किलोमीटर एरिया में फैला हुआ था। पहली बार मेले को सेक्टर की बजाय गंगा घाट नंबर में बांटा गया है। घाट नंबर के हिसाब से ही अलग-अलग राज्यों और शहरों से आए श्रद्धालुओं को तंबु बांटे गए। अब तस्वीरें में देखिए मेले की रौनक
What's Your Reaction?