चंदौली के एसपी ने बदले चार थाना प्रभारी:हरिनारायण पटेल को सकलडीहा और दयाराम को मिला कंदवा का चार्ज
चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से चार थानों पर नए प्रभारियों की तैनाती की है। इस तैनाती के तहत सकलडीहा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक के पद पर हरिनारायण पटेल को तैनात किया गया है। इसके अलावा, कंदवा थाने का चार्ज दयाराम गौतम को सौंपा गया है। वहीं, इलिया थाने का चार्ज प्रियंका सिंह को और महिला थाना का प्रभारी पूजा कौर को बनाया गया है। नए प्रभारियों से सख्त कानून व्यवस्था की उम्मीद एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि जनपद में कानून व्यवस्था को चुस्त और दुरुस्त बनाए रखने के लिए इन बदलावों की आवश्यकता महसूस की गई। उन्होने कहा कि सभी नए तैनात प्रभारियों को क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए अपनी जिम्मेदारियां पूरी निष्ठा से निभाने की सलाह दी गई है। खासतौर से वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी और संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया है। सक्रीय गश्त और बीट पुलिसिंग की अहमियत एसपी ने यह भी बताया कि ठंड के मौसम में रात्रि के समय में होने वाली चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए गश्त प्रणाली को और सख्त किया जाएगा। उन्होंने बीट पुलिसिंग को और प्रभावी बनाने का निर्देश देते हुए कहा कि पुलिसकर्मी क्षेत्र में जाकर लोगों से समन्वय स्थापित करेंगे और समाज में सुरक्षा का अहसास कराएंगे। एसपी आदित्य लांग्हे के इस कदम से जिले में पुलिसिंग को और सशक्त बनाने की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे लोगों को बेहतर सुरक्षा और अपराध नियंत्रण का अनुभव हो सके।
What's Your Reaction?