चित्रकूट में सड़क हादसे में जीजा-साले की मौत:निमंत्रण देकर घर लौट रहे थे, ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर
चित्रकूट में सड़क हादसे में जीजा-साले की जान चली गई। दोनों रिश्तेदार के घर से निमंत्रण देकर लौट रहे थे। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में चार लोग घायल हुए, जिनमें जीजा-साले की जान चली गई। परिजनों ने कहा- यह दुर्घटना नहीं बल्कि जानबूझकर की गई टक्कर थी। घटना नेशनल हाईवे की है। कर्वी के नई दुनिया मोहल्ला निवासी अशोक ने बताया कि उनका भतीजा जीवनलाल (20) और साला शुभम (21) अपने दोस्त दीपक (20) और संतू (19) के साथ दो बाइक पर भौंरी गांव रिश्तेदार के घर निमंत्रण देने गए थे। रात करीब 11 बजे ये चारों राष्ट्रीय राजमार्ग के छेछरिया मोड़ के पास पहुंचे तो अचानक पीछे से आ रहे एक ट्रक ने दोनों बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद जीवनलाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल शुभम को प्रयागराज ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानबूझकर मारी टक्कर जीवनलाल के चाचा अशोक ने बताया- ट्रक चालक भौंरी गांव का ही रहने वाला है और घटना से पहले उसका जीवनलाल और शुभम से विवाद हुआ था। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक ने धमकी दी थी और बदला लेने के इरादे से उनकी बाइक पर ट्रक चढ़ाया। घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है। जीवनलाल छोटा बेटा था और अभी उसकी शादी भी नहीं हुई थी। पुलिस की कार्रवाई रैपुरा थानाध्यक्ष श्याम प्रताप ने बताया- यह एक सड़क दुर्घटना है और अभी तक किसी ने लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है। तहरीर मिलने पर मामले की पूरी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?