छठ-महापर्व की तैयारी में उतरी नगर-निगम की पूरी फौज:घाट के दलदल को खत्म करने के लिए अब डाला जा रहा बालू,84घाट,63 कुंडों पर जुटेंगे आस्थावान
आस्था के महापर्व डाला छठ के 24 घंटे पूर्व गंगा घाटों और कुंडों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराया गया। इसके लिए बीते दो दिनों के भीतर नगर निगम ने 3500 कर्मचारियों को 84 घाटों, 63 कुंडों और 100 वार्डों में उतारा गया। सफाई, लाइट, सिल्ट, सीवर, चैंबर, घाटों की मरम्मत से जुड़े कार्य युद्धस्तर पर पूरे कराए गए। लेकिन इस बार निगम के जिम्मेदारों की वजह से काफी फजीहत हुई जिसकी वजह से खुद डीएम और मेयर को घाट पर खड़े होकर तैयारियों की समीक्षा करके घाट को ठीक कराना पड़ा। बालू डालकर खत्म कर रहे दलदल वाराणसी के अस्सी घाट पर छठ महापर्व के 24 घंटे बचे हुए हैं लेकिन अभी भी अस्सी घाट पर कई जगहों पर दलदल की स्थिति है। अब उसे ठीक करने के लिए नगर निगम की टीम 500 मजदूरों का सहारा ले रही है और जिन स्थानों पर दलदल है वहां बालू डालकर उस दलदल को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। और घाट से गंगा किनारे जाने के लिए 300 से अधिक प्लाई भी लगाया गया है। अभी भी अस्सी से तुलसी घाट के तरफ सिल्ट हटाने का काम जारी बीते दिनों काशी के अस्सी घाट को सही तरीके से समतल करने के लिए जिलाधिकारी ने अपना नगर आयुक्त और ठेकेदार को चेतावनी दी थी। अभी भी वाराणसी के अस्सी से तुलसी घाट के तरफ सिल्ट को समतल करने का काम जारी है। अधिकारियों का कहना है कि कल सुबह तक वाराणसी के गंगा घाट को खास कर अस्सी घाट को पूरी तरह से व्यवस्थित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि नगर निगम के कर्मचारियों को भी मेला क्षेत्र में लगाया जाएगा जिससे जहां भी आप व्यवस्था हो उसे तुरंत ठीक कराया जाए। जगह जगह लगे चेतावनी बोर्ड,लगा गंगा में बैरिकेडिंग छठ महापर्व पर आने वाले आस्थावानों को कोई समस्या न हो इसके लिए जगह-जगह चेतावनी बोर्ड लगाई गई है। इसके अलावा गंगा के गहराई को नाप कर बैरिकेडिंग भी की गई है। जिससे छठ महापर्व में आने वाली महिलाएं ज्यादा गहरे पानी में न जाए उसका भी ध्यान रखा जाएगा। तुलसी से दशाश्वमेध घाट से तुलसी घाट तक कुल 10 चेंजिंग रूम भी गंगा में लगाए गए हैं। इसके अलावा गंगा किनारे अस्थाई बीच से अधिक चेंजिंग रूम बनाया गया है जिससे स्नान करने के बाद महिलाओं को कपड़ा बदलने में कोई दिक्कत ना हो। मेयर बोले - 96 प्रतिशत काम पूरा महापौर अशोक तिवारी ने बताया कि अब तक 96 प्रतिशत कार्य पूरा करा लिया गया है। ऑनलाइन निगरानी का नतीजा रहा कि इस बार छठ वाले दिन सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद मिलेंगी। निगम के अधिकारी लगातार भ्रमणशील हैं। गंगा, वरुणा के सभी घाटों की लाइटें जल गई हैं। सभी घाट जगमग करने लगे। बीते दो दिनों से लगातार गंगा घाटों का निरीक्षण करने वाले मेयर ने मंगलवार की शाम को भी घाटों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।
What's Your Reaction?