छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर सुरक्षाबलों ने मार गिराए 5 नक्सली:जंगल में विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने की रच रहे थे साजिश; एक जवान घायल
छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा बॉर्डर पर सुरक्षाबलों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया है। सोमवार को गढ़चिरौली इलाके के भामरागढ़ तहसील में सी60 कमांडो की 22 यूनिट और QAT की 2 यूनिट सर्चिंग में निकली थी। इसी दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। इसमें एक जवान भी घायल हुआ है। दरअसल, गोपनीय सूत्रों से जानकारी मिली थी कि, कई नक्सली कोपरशी तालुका भामरागढ़ वन क्षेत्र में छिपे हुए हैं। वे आगामी विधानसभा को प्रभावित करने की साजिश रच रहे हैं। जैसे ही वे जंगल क्षेत्र में सुरक्षाबल पहुंचे तो नक्सलियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने की समर्पण की अपील पुलिस टीम ने नक्सलियों से हथियार छोड़ने और आत्मसमर्पण करने को कहा लेकिन वे फायरिंग करते रहे। इसके बाद फायरिंग का जवाब देते हुए 5 नक्सलियों को को मार गिराया। इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है। 2 दिन पहले ITBP के 2 जवान शहीद हुए 2 दिन पहले नारायणपुर में IED ब्लास्ट की चपेट में आने से ITBP के 2 जवान शहीद हुए थे। वहीं नारायणपुर पुलिस के 2 जवान घायल हुए। घायलों को मौके से निकालकर एयरलिफ्ट किया गया। दोनों शहीद जवान आंध्र-प्रदेश और महाराष्ट्र के रहने वाले थे। 3 अक्टूबर को हुआ था बड़ा एनकाउंटर नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले के ही थुलथुली गांव में 3 अक्टूबर को मुठभेड़ हुई थी। इस एनकाउंटर में 38 नक्सली मारे गए थे। सभी 38 नक्सलियों की शिनाख्त हो गई है। इन पर 2 करोड़ 62 लाख का इनाम घोषित था। वहीं मारे गए नक्सलियों पर 250 से ज्यादा अपराध भी दर्ज थे। इनमें सिर्फ महिला कमांडर नीति उर्फ उर्मिला के खिलाफ ही अलग-अलग जिलों में 60 केस हैं। पुलिस-नक्सली मुठभेड़-20, कैंप अटैक-2, IED ब्लास्ट-6, आगजनी-3 केस इस तरह कई नक्सल घटनाओं में वह शामिल थी। यह खबर अपडेट हो रही है.... ------------------------ छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से संबंधित और भी खबरें पढ़िए.... 1. ग्रामीण बोले-गांव में हेलिकॉप्टर देखकर लगा कुछ बड़ा हुआ:एनकाउंटर से पहले नक्सलियों की हुई थी मीटिंग, वहां पहुंचा दैनिक भास्कर मुठभेड़ के बाद गांव के जमीनी हालात जानने दैनिक भास्कर की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची। अबूझमाड़ के घने जंगलों में बसे गांव गवाड़ी में रहने वाले कमलू मंडावी बताते हैं ये मुठभेड़ उनके लिए कुछ अलग थी क्योंकि पहली बार 1 हेलिकॉप्टर यहां घायल जवान को ले जाने के लिए उतर रहा था। पढ़ें पूरी खबर... 2. एक करोड़ की इनामी महिला नक्सली सुजाता तेलंगाना में गिरफ्तार: बस्तर में हमलों की है मास्टरमाइंड; इनमें 176 जवानों की हुई थी शहादत तेलंगाना पुलिस ने एक करोड़ की इनामी महिला नक्सली कल्पना उर्फ सुजाता (60) को गिरफ्तार किया है। वो हैदराबाद के महबूब नगर में इलाज कराने आई थी। नक्सली सुजाता छत्तीसगढ़ के बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा जिलों में 100 से अधिक वारदातों में शामिल रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
What's Your Reaction?