जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा एक्सीडेंट में घायल:पुलिस नहीं लिख रही आरोपी पर मुकदमा, चार दिन से पीड़ित के परिजन कोतवाली के लगा रहे चक्कर
अम्बेडकरनगर के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में चार दिन पहले हुई एक सड़क दुर्घटना के मामले को पुलिस रफा दफा करने के फिराक में है। आरोप है कि पीड़ित का मुकदमा दर्ज करने के बजाय उसे ही हड़काया जा रहा है। जब मामला मीडिया में आया तो अब पुलिस द्वारा जांच की बात की जा रही है। पूरा मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के गौहन्ना बायपास के पास का है। 27 नवम्बर को अंकुर पाठक पुत्र रमेश पाठक निवासी अहलादे थाना बेवाना फैजाबाद मार्ग स्थित हुंडई एजेंसी से ड्यूटी कर 8 बजे के बाद घर जा रहे थे। गौहन्ना बाईपास से जैसे ही आगे बढ़े विपरीत दिशा से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर अचानक सड़क के दूसरी तरफ जाकर, यानी अपने दाहिने जाकर अंकुर पाठक की बाइक में टक्कर मारते हुए पेड़ में टकरा गई। इस टक्कर से अंकुर पाठक का एक हाथ बुरी तरह फैक्चर हो गया है। वही शरीर के अन्य हिस्सों में भी बहुत चोट आई। बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। इलाज के लिए इस समय अंकुर पाठक लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती है। घटना के बाद पीड़ित ने कार चालक के विरुद्ध केस दर्ज करने के तहरीर दी, लेकिन पुलिस मुकदमा नही दर्ज कर रही है। बताया जाता है कि पुलिस चार दिन से सिर्फ जांच की जा रही है। ऐसा कहकर पीड़ित के परिजन को टरका दिया जाता है।
What's Your Reaction?