अम्बेडकरनगर में ओटीएस योजना का 65-वाहन स्वामियों ने उठाया लाभ:फरवरी तक उठा सकते है ओटीएस योजना का लाभ
अंबेडकरनगर में परिवहन विभाग ने टैक्स पर लगने वाले जुर्माने को माफ करने के लिए ओटीएस योजना लागू की है। योजना के तहत अब तक 15 दिनों में 65 वाहन स्वामियों ने इसका लाभ उठाकर 25 लाख का बकाया टैक्स जमा किया है। अभी भी दो हजार से अधिक वाहनों पर चार करोड़ रुपये का टैक्स बकाया है। जिले में चार लाख के करीब निजी और व्यावसायिक वाहन है। इनमें व्यावसायिक वाहनों को मासिक, छमाही और वार्षिक अवधि के हिसाब से टैक्स जमा करना होता है। इस समय बड़ी संख्या में व्यावसायिक वाहनों के टैक्स जमा नहीं है। परिवहन विभाग के आंकड़ों के अनुसार दो हजार से अधिक व्यावसायिक वाहनों ट्रक, बस, ई-रिक्शा, टाटा मैजिक और अन्य का प्रयोग व्यवसाय में किया जा रहा है। इनका टैक्स जमा करने का समय निकल चुका है। अभी तक वाहन स्वामी की ओर से टैक्स जमा नहीं किया गया है। परिवहन विभाग ने ऐसे बकायेदारों के लिए जुर्माने मे छूट के लिए ओटीएस योजना लागू किया है। योजना के तहत वाहन स्वामियों को ब्याज में 100 फीसदी छूट मिलेगी। योजना का लाभ लेने और टैक्स जमा करने के लिए वाहन स्वामियों को नोटिस व मोबाइल फोन से सूचना दी जा रही है। अब तक सिर्फ 65 वाहन स्वामियों ने योजना के तहत पंजीयन कराकर टैक्स जमा कराया है। एआरटीओ सतेंद्र कुमार यादव ने बताया कि अब तक 65 वाहन स्वामियों ने योजना का लाभ लिया है, उन्होंने कहाकि वाहन स्वामी पंजीयन कराकर फरवरी माह तक इस योजना का लाभ उठा सकते है।
What's Your Reaction?