बाराबंकी में कोचिंग से लौट रही छात्राओं के साथ छेड़छाड़:विरोध करने पर पिता को जमकर पीटा, मुकदमा दर्ज

बाराबंकी के फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र में शाम को कोचिंग से घर लौट रही छात्रा व उसके एक साथी को बीच सड़क पर रोककर बाइक सवार तीन मनचलों ने छेड़छाड़ कर दी। पीछे से आ रहे छात्रा के पिता ने विरोध किया तो दबंगों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी। छात्रा और उसके पिता ने शोर मचाते हुए मनचलों से भिड़ गए। इस बीच राहगीरों की भीड इकठ्ठा हो गई। भीड़ देखकर तीनों युवक बाइक छोड़ कर भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया। इसके अलावा पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की दो बालिकाएं नगर के एक इंटर कालेज में हाई-स्कूल और इंटर में पढ़ती हैं। बोर्ड परीक्षा की तैयारी के चलते कॉलेज में शनिवार की शाम को ऐक्स्ट्रा क्लासेज़ कर वह अपने पिता के साथ बाइक से घर लौट रही थी। तभी देर रात रेलवे क्रासिंग के पार बाबा कुटी रोड स्थित भट्ठे के पास पहले से मौजूद बाइक सवार तीन अज्ञात युवकों ने इन्हें जबरन रोक लिया। मनचलों ने हाथ देकर रोका बाइक पीड़िता के पिता ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया कि हाथ देकर बाइक को रोकने का इशारा किया। बाइक रुकते ही युवकों ने छात्राओं के साथ अभद्रता और छेड़खानी का करने लगे। विरोध करने पर गंदी-गंदी गालियां देकर मारने लगे। इस बीच लोगो की भारी भीड़ एकत्र होने लगी। कुछ राहगीरों और चोटिल पिता ने युवकों को पकड़ने की कोशिश की तो, खुद को फंसता देख युवकों ने अपनी बाइक संख्या यूपी41 बीजे 9044 छोड़ कर भाग निकले। पिता ने घटना की सूचना डायल 112 पर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक को कोतवाली ले आई। इस संबंध में चौकी प्रभारी हरिश्चंद्र ने बताया कि अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Nov 24, 2024 - 12:55
 0  4.1k
बाराबंकी में कोचिंग से लौट रही छात्राओं के साथ छेड़छाड़:विरोध करने पर पिता को जमकर पीटा, मुकदमा दर्ज
बाराबंकी के फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र में शाम को कोचिंग से घर लौट रही छात्रा व उसके एक साथी को बीच सड़क पर रोककर बाइक सवार तीन मनचलों ने छेड़छाड़ कर दी। पीछे से आ रहे छात्रा के पिता ने विरोध किया तो दबंगों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी। छात्रा और उसके पिता ने शोर मचाते हुए मनचलों से भिड़ गए। इस बीच राहगीरों की भीड इकठ्ठा हो गई। भीड़ देखकर तीनों युवक बाइक छोड़ कर भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया। इसके अलावा पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की दो बालिकाएं नगर के एक इंटर कालेज में हाई-स्कूल और इंटर में पढ़ती हैं। बोर्ड परीक्षा की तैयारी के चलते कॉलेज में शनिवार की शाम को ऐक्स्ट्रा क्लासेज़ कर वह अपने पिता के साथ बाइक से घर लौट रही थी। तभी देर रात रेलवे क्रासिंग के पार बाबा कुटी रोड स्थित भट्ठे के पास पहले से मौजूद बाइक सवार तीन अज्ञात युवकों ने इन्हें जबरन रोक लिया। मनचलों ने हाथ देकर रोका बाइक पीड़िता के पिता ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया कि हाथ देकर बाइक को रोकने का इशारा किया। बाइक रुकते ही युवकों ने छात्राओं के साथ अभद्रता और छेड़खानी का करने लगे। विरोध करने पर गंदी-गंदी गालियां देकर मारने लगे। इस बीच लोगो की भारी भीड़ एकत्र होने लगी। कुछ राहगीरों और चोटिल पिता ने युवकों को पकड़ने की कोशिश की तो, खुद को फंसता देख युवकों ने अपनी बाइक संख्या यूपी41 बीजे 9044 छोड़ कर भाग निकले। पिता ने घटना की सूचना डायल 112 पर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक को कोतवाली ले आई। इस संबंध में चौकी प्रभारी हरिश्चंद्र ने बताया कि अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow