कानपुर के अंकित राजपूत IPL निलामी में शामिल:पूरे यूपी से 24 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, दो दिन साऊदी अरब में चलेगी निलामी प्रक्रिया

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मेगा ऑक्शन का आयोजन साऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होगा। इस नीलामी में देश भर के 577 खिलाड़ी शामिल होंगे, जिसमें की यूपी के 25 खिलाड़ी शामिल होंगे। इन खिलाड़ियों पर तमाम फ्रेंचाईजियों की नजर होगी। आईपीएल के 46 खिलाड़ी ऐसे भी है जिनकों उनकी टीमों ने रिटेन किया है। इसमें से कानपुर के भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव का भी नाम शामिल है। कानपुर के अंकित राजपूत भी शामिल कानपुर शहर के अंकित राजपूत इस बार आईपीएल की निलामी में शामिल हुए हैं। उन्होंने 2013 में आईपीएल में पदार्पण किया था। वो सबसे पहले सीएसके टीम से खेले थे। इसके बाद 2016 और 2017 में केकेआर की ओर से खेला था। फिर 2018 ओर 2019 में उन्होंने किंग्स इलेवन के लिए खेला था। 2020 में राजस्थान रॉयल ने उन्हें अपनी टीम में लिया। इसके बाद 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के हिस्सा बने। एक बार फिर से उन्हें आईपीएल की निलामी में शामिल किया गया है। टी-20 में 3 बार ले चुके 5-5 विकेट अंकित राजपूत ने अभी तक कुल 29 आईपीएल मैच खेले है। इसमें उन्होंने 24 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं, तीन टी-20 मैच में भी वह 5-5 विकेट ले चुके हैं। दो बार सैय्यद मुस्ताक अली में और एक बार आईपीएल में पंजाब किंग्स इलेवन की ओर से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 5 विकट झटके थे। आईपीएल में कुलदीप को किया था रिटेन दिल्ली कैपिटल्स ने कुलदीप यादव को आईपीएल 2025 से पहले ही रिटेन कर लिया था। डीसी ने कुलदीप को 13.25 करोड़ में रिटेन किया है। ये भी कहा जा रहा है कि डीसी टीम में कुलदीप एक सीनियर खिलाड़ी की भूमिगा निभाते हुए नजर आएंगे। उनका अनुभव टीम के काफी काम आएगा। 3:30 बजे से शुरू होगी निलामी इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की मेगा नीलामी सऊदी अरब के जेद्दा में अबादी अल-जौहर एरिना में आयोजित की जा रही है। निलामी की प्रक्रिया भारतीय समयानुसार 3:30 बजे शाम से शुरू होगी। आईपीएल का अगला सीजन 14 मार्च, 2025 को शुरू होगा, जिसका खिताबी मुकाबला 25 मई को होगा। यूपी के ये खिलाड़ी निलामी में शामिल यूपी के समीर रिजवी, आर्यन जुयाल, कार्तिक त्यागी, पियूष चावला, नितीश राणा, भुवनेश्वर कुमार, स्वास्तिक चिकारा, माधव कौशिक, जिसान अंसारी, प्रियंम गर्ग, विपराज निगम, जस्मिर धनकर, शिवम मावी, सिद्दार्थ यादव, आकिब खान, अंकित राजपूत, नमन तिवारी, विनीत पनवार, अभिनानंद सिंह, शिवा सिंह, विजय कुमार, रितुराज शर्मा, वासु वत्स, कृतज्ञ सिंह, विजय यादव निलामी में शामिल है।

Nov 24, 2024 - 14:55
 0  4k
कानपुर के अंकित राजपूत IPL निलामी में शामिल:पूरे यूपी से 24 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, दो दिन साऊदी अरब में चलेगी निलामी प्रक्रिया
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मेगा ऑक्शन का आयोजन साऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होगा। इस नीलामी में देश भर के 577 खिलाड़ी शामिल होंगे, जिसमें की यूपी के 25 खिलाड़ी शामिल होंगे। इन खिलाड़ियों पर तमाम फ्रेंचाईजियों की नजर होगी। आईपीएल के 46 खिलाड़ी ऐसे भी है जिनकों उनकी टीमों ने रिटेन किया है। इसमें से कानपुर के भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव का भी नाम शामिल है। कानपुर के अंकित राजपूत भी शामिल कानपुर शहर के अंकित राजपूत इस बार आईपीएल की निलामी में शामिल हुए हैं। उन्होंने 2013 में आईपीएल में पदार्पण किया था। वो सबसे पहले सीएसके टीम से खेले थे। इसके बाद 2016 और 2017 में केकेआर की ओर से खेला था। फिर 2018 ओर 2019 में उन्होंने किंग्स इलेवन के लिए खेला था। 2020 में राजस्थान रॉयल ने उन्हें अपनी टीम में लिया। इसके बाद 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के हिस्सा बने। एक बार फिर से उन्हें आईपीएल की निलामी में शामिल किया गया है। टी-20 में 3 बार ले चुके 5-5 विकेट अंकित राजपूत ने अभी तक कुल 29 आईपीएल मैच खेले है। इसमें उन्होंने 24 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं, तीन टी-20 मैच में भी वह 5-5 विकेट ले चुके हैं। दो बार सैय्यद मुस्ताक अली में और एक बार आईपीएल में पंजाब किंग्स इलेवन की ओर से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 5 विकट झटके थे। आईपीएल में कुलदीप को किया था रिटेन दिल्ली कैपिटल्स ने कुलदीप यादव को आईपीएल 2025 से पहले ही रिटेन कर लिया था। डीसी ने कुलदीप को 13.25 करोड़ में रिटेन किया है। ये भी कहा जा रहा है कि डीसी टीम में कुलदीप एक सीनियर खिलाड़ी की भूमिगा निभाते हुए नजर आएंगे। उनका अनुभव टीम के काफी काम आएगा। 3:30 बजे से शुरू होगी निलामी इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की मेगा नीलामी सऊदी अरब के जेद्दा में अबादी अल-जौहर एरिना में आयोजित की जा रही है। निलामी की प्रक्रिया भारतीय समयानुसार 3:30 बजे शाम से शुरू होगी। आईपीएल का अगला सीजन 14 मार्च, 2025 को शुरू होगा, जिसका खिताबी मुकाबला 25 मई को होगा। यूपी के ये खिलाड़ी निलामी में शामिल यूपी के समीर रिजवी, आर्यन जुयाल, कार्तिक त्यागी, पियूष चावला, नितीश राणा, भुवनेश्वर कुमार, स्वास्तिक चिकारा, माधव कौशिक, जिसान अंसारी, प्रियंम गर्ग, विपराज निगम, जस्मिर धनकर, शिवम मावी, सिद्दार्थ यादव, आकिब खान, अंकित राजपूत, नमन तिवारी, विनीत पनवार, अभिनानंद सिंह, शिवा सिंह, विजय कुमार, रितुराज शर्मा, वासु वत्स, कृतज्ञ सिंह, विजय यादव निलामी में शामिल है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow