यातायात माह में ACP ने बाइक चालकों को बांटे हेलमेट:साजन तिराहे पर बाइक सवारों को चेताया, सिर सुरक्षित तो सब सुरक्षित
वाराणसी में रविवार को यातायात माह के तहत एसीपी चेतगंज गौरव कुमार के नेतृत्व में जागरुकता अभियान चलाया गया। सिगरा चौराहे पर पुलिस और सामाजिक संगठनों ने बाइक सवारों को हेलमेट के प्रति जागरुक किया। सिगरा के साजन तिराहे पर बिना हेलमेट धारण किए आने जाने वाले बाइक सवारों को निःशुल्क हेलमेट बांटा गया। एसीपी चेतगंज गौरव कुमार के साथ इंस्पेक्टर सिगरा संजय मिश्रा ने बाइक सवारों को रोककर उन्हें हेलमेट लगाया। हेलमेट पहनाने के साथ उनसे सिर सुरक्षित रखने की अपील की ताकि किसी हादसे में उनका सिर सुरक्षित रह सके। रविवार को कमिश्नरेट पुलिस और अभ्युदय सेवा समिति की ओर से साजन तिराहा सिगरा पर जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम में यमराज के भेष में लोगों को हिदायत दी गई कि बिना हेलमेट के वाहन चलाने से जान जोखिम में पड़ सकती है। कार्यक्रम में यातायात माह के दौरान लोगों को यातायात नियमों के पालन के बारे में जागरूक किया गया। एसीपी ने कहा कि वह जब भी बाइक से बाहर निकले, सिर पर हेलमेट लगाकर ही निकलें। हेलमेट पहनना सुरक्षा की दृष्टि से बहुत जरूरी है। इसे चालान से बचने के लिए नहीं बल्कि सुरक्षा के लिए पहने। अक्सर देखा जाता है कि किसी भी दुर्घटना में सिर पर चोट लगने के कारण ज्यादातर मौतें होती हैं I ऐसी स्थिति में सिर पर हेलमेट जीवन रक्षक के रूप में कवच की तरह काम करता है। बाइक चलाते वक्त सदैव यह जेहन रखें कि घर पर आपका परिवार आपके माता- पिता पत्नी-बच्चे आपके सकुशल वापसी की के इंतजार में रहते हैं। इस दौरान समिति के संरक्षक दिलीप दुबे, नागेश्वर सिंह, राजकुमार तिवारी, अधिवक्ता अनूप सिंह, सुनील पाल, अमिताभ दुबे, विशाल गुप्ता, अनुपम सिंह, शुभम तिवारी और विकास तिवारी शामिल रहे।
What's Your Reaction?