मिंत्रा ने भी क्विक कॉमर्स सेक्टर में रखा कदम:2 घंटे के अंदर ऑडर डिलीवरी का पायलट प्रोजेक्ट बेंगलुरु में शुरू किया

फ्लिपकार्ट बैक्ड लाइफस्टाइल ई-कॉमर्स कंपनी मिंत्रा ने भी अब क्विक कॉमर्स सेक्टर में आ गई है। कंपनी ने 'M-NOW' नाम से इस सेक्टर में कदम रखा है, जिसके तहत बेंगलुरु के चुनिंदा इलाकों में 2 घंटे के अंदर डिलीवरी की गारंटी देने वाली क्विक कॉमर्स सर्विस का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है। हालांकि, इसमें सिलेक्टेड प्रोडक्ट की ही डिलीवरी शुरू की गई है। न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पायलट प्रोजेक्ट से मिली सीख के बेसिस पर यह सर्विस अन्य स्थानों पर भी शुरू की जाएगी। इससे पहले 2022 में मिंत्रा ने मेट्रो शहरों में M-Express नाम से एक्सप्रेस डिलीवरी शुरू की थी। इसका लक्ष्य ऑर्डर्स को प्लेस होने के 24 से 48 घंटे के अंदर डिलीवर करना है। फार्मली लॉन्च से पहले बेहतर की जाएंगी सर्विसेज PTI से मिंत्रा के प्रवक्ता ने कहा - हमने पहले M-Express सर्विस शुरू की थी, ताकि स्पीड के मामले में कस्टमर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाया जा सके। अब कुछ चुनिंदा पिनकोड में फास्टर डिलीवरी के लिए पायलट किया जा रहा है। हम इसे फार्मली रूप से लॉन्च करने के पहले हासिल हुई जानकारी के आधार पर और बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे। मिंत्रा के पास 4 करोड़ ट्रांजेक्शन करने वाले कस्टमर्स ​​​​​​​मिंत्रा के पास एक स्ट्रांग यूजर बेस है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के पास करीब 4 करोड़ ट्रांजेक्शन करने वाले कस्टमर्स हैं। मिंत्रा का वित्त वर्ष 2021-22 में ऑपरेशंस से रेवेन्यू 3,501 करोड़ रुपए था। वित्त वर्ष 2023 में यह सालाना आधार पर 25% बढ़कर 4,375 करोड़ रुपए हो गया है।

Nov 24, 2024 - 12:05
 0  3.8k
मिंत्रा ने भी क्विक कॉमर्स सेक्टर में रखा कदम:2 घंटे के अंदर ऑडर डिलीवरी का पायलट प्रोजेक्ट बेंगलुरु में शुरू किया
फ्लिपकार्ट बैक्ड लाइफस्टाइल ई-कॉमर्स कंपनी मिंत्रा ने भी अब क्विक कॉमर्स सेक्टर में आ गई है। कंपनी ने 'M-NOW' नाम से इस सेक्टर में कदम रखा है, जिसके तहत बेंगलुरु के चुनिंदा इलाकों में 2 घंटे के अंदर डिलीवरी की गारंटी देने वाली क्विक कॉमर्स सर्विस का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है। हालांकि, इसमें सिलेक्टेड प्रोडक्ट की ही डिलीवरी शुरू की गई है। न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पायलट प्रोजेक्ट से मिली सीख के बेसिस पर यह सर्विस अन्य स्थानों पर भी शुरू की जाएगी। इससे पहले 2022 में मिंत्रा ने मेट्रो शहरों में M-Express नाम से एक्सप्रेस डिलीवरी शुरू की थी। इसका लक्ष्य ऑर्डर्स को प्लेस होने के 24 से 48 घंटे के अंदर डिलीवर करना है। फार्मली लॉन्च से पहले बेहतर की जाएंगी सर्विसेज PTI से मिंत्रा के प्रवक्ता ने कहा - हमने पहले M-Express सर्विस शुरू की थी, ताकि स्पीड के मामले में कस्टमर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाया जा सके। अब कुछ चुनिंदा पिनकोड में फास्टर डिलीवरी के लिए पायलट किया जा रहा है। हम इसे फार्मली रूप से लॉन्च करने के पहले हासिल हुई जानकारी के आधार पर और बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे। मिंत्रा के पास 4 करोड़ ट्रांजेक्शन करने वाले कस्टमर्स ​​​​​​​मिंत्रा के पास एक स्ट्रांग यूजर बेस है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के पास करीब 4 करोड़ ट्रांजेक्शन करने वाले कस्टमर्स हैं। मिंत्रा का वित्त वर्ष 2021-22 में ऑपरेशंस से रेवेन्यू 3,501 करोड़ रुपए था। वित्त वर्ष 2023 में यह सालाना आधार पर 25% बढ़कर 4,375 करोड़ रुपए हो गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow