हेल्थी सीजन आया, अब दिल का भी रखे ख्याल:कानपुर में लगे स्वास्थ्य शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञों ने दी कोलेस्ट्राल कम लेने की सलाह
कानपुर के दादा नगर आजाद चौराहा स्थित ज्ञान उद्यान इंटर कॉलेज में रविवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रीजेंसी के ह्रदय रोग स्पेशलिस्ट डॉ. अभिनीत गुप्ता एवं सर्राफा कमेटी दक्षिण क्षेत्र के द्वारा निशुल्क जांच शिविर का भी आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि उद्योगपति विजय कपूर के द्वारा किया गया। उन्होंने शिविर में पर्चा बनवार कर अपना परीक्षण भी कराया। इस निशुल्क शिविर लगभग 150 से अधिक मरीजों ने आकर परामर्श लिया। कोलेस्ट्राल की मात्रा रखे कम डॉ अभिनीत गुप्ता ने बताया कि सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। हमे अपने दिल का ख्याल रखना पड़ेगा, जैसे-जैसे ठंड बढ़ती जाएगी वैसे-वैसे दिल के मरीजों की समस्या भी बढ़ती जाएगी। इस लिए इस मौसम में हमें कोलेस्ट्राल की मात्रा को कम रखना होगा। इसके अलावा गर्म चीजों का सेवन अधिक करना चाहिए। शरीर में यदि गर्मी बनी रहेगी तो आपका दिल भी स्वास्थ्य रहेगा। अपने खाने में हेल्थी डाइट का प्रयोग करें। सुबह के समय मॉर्निंग वॉकरों को भी संभल कर रहना होगा। ज्यादा जल्दी सुबह उठकर ठहलने न जाए। इस मौके पर ये लोग भी रहे मौजूद अखंड हिंदू फौज के अध्यक्ष राजेश भल्ला, सर्राफा प्रो. राजेश शुक्ला, सर्राफा कमेटी दक्षिण क्षेत्र के अध्यक्ष अजीत गुप्ता, कोषाध्यक्ष अमोल वर्मा, कार्यक्रम के आयोजक और संचालक विमला ज्वेलर्स एंड संस दादा नगर के प्रोप्राइटर जमुना प्रसाद वर्मा, मनोज चौरसिया, अमित दीक्षित, राघवेंद्र सिंह, लाली गुप्ता, सोनिया लाम्बा, चिंटू वालिया, बजरंगी उपाध्याय, विकास श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?