मोहनलाल को मिली पूर्व सैनिक लीग सोलन इकाई की कमान:दूसरी बार निर्विरोध चुने गए इकाई अध्यक्ष, अलग-अलग यूनिटों से 62 सदस्यों ने लिया हिस्सा

चौधरी कॉम्प्लेक्स कुनिहार में भारतीय पूर्व सैनिक लीग हिमाचल प्रदेश जिला सोलन इकाई के चुनाव विधिवत रूप से लीग नियमावली अनुसार सम्पन्न हुए। चुनाव प्रक्रिया की अध्यक्षता कैप्टन रणधीर सिंह कंवर ने की। चुनाव भारतीय पूर्व सैनिक लीग हिमाचल प्रदेश धर्मशाला द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारी एवं पर्यवेक्षक के रूप में आए कैप्टन परमजीत सिंह सब मेजर प्रेम सिंह, राइजिंग मेजर रामा नन्द के मार्ग दर्शन में संपन्न हुए। चुनाव में समस्त लीग की अलग- अलग यूनिटों से लगभग 62 सदस्यों ने हिस्सा लिया। सबसे पहले चुनाव अधिकारी ने अध्यक्ष पद के लिए नाम मांगे लेकिन किसी भी सदस्य ने अपना नाम नहीं दिया। सूबेदार दुनिचंद ने सूबेदार मेजर मोहन लाल शर्मा का नाम प्रस्तावित किया जिसका अनुमोदन नेकराम ने किया तथा सब ने इसका समर्थन किया। इस तरह सूबेदार मेजर मोहन लाल शर्मा को निर्विरोध लीग की जिला सोलन इकाई का अध्यक्ष चुना गया। इसी तरह कैप्टन राकेश कुमार को उपाध्यक्ष व सूबेदार मेजर मस्तराम वर्मा को निर्विरोध इकाई सचिव बनाया गया। नव नियुक्त इकाई अध्यक्ष सूबेदार मेजर मोहन लाल शर्मा ने कहा कि मुझे दूसरी बार इकाई की जिम्मेवारी देने पर मैं सबका धन्यवाद करता हूं। मैं विश्वास दिलाता हूं कि सबके साथ एकजुट होकर इकाई के कार्य को निरंतर साथ मिलकर आगे बढ़ाएंगे और वीर सैनिकों, वीर नारियों व उनके परिवारों के साथ इकाई हर समय खड़ी रहेगी।

Nov 24, 2024 - 16:15
 0  3.5k
मोहनलाल को मिली पूर्व सैनिक लीग सोलन इकाई की कमान:दूसरी बार निर्विरोध चुने गए इकाई अध्यक्ष, अलग-अलग यूनिटों से 62 सदस्यों ने लिया हिस्सा
चौधरी कॉम्प्लेक्स कुनिहार में भारतीय पूर्व सैनिक लीग हिमाचल प्रदेश जिला सोलन इकाई के चुनाव विधिवत रूप से लीग नियमावली अनुसार सम्पन्न हुए। चुनाव प्रक्रिया की अध्यक्षता कैप्टन रणधीर सिंह कंवर ने की। चुनाव भारतीय पूर्व सैनिक लीग हिमाचल प्रदेश धर्मशाला द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारी एवं पर्यवेक्षक के रूप में आए कैप्टन परमजीत सिंह सब मेजर प्रेम सिंह, राइजिंग मेजर रामा नन्द के मार्ग दर्शन में संपन्न हुए। चुनाव में समस्त लीग की अलग- अलग यूनिटों से लगभग 62 सदस्यों ने हिस्सा लिया। सबसे पहले चुनाव अधिकारी ने अध्यक्ष पद के लिए नाम मांगे लेकिन किसी भी सदस्य ने अपना नाम नहीं दिया। सूबेदार दुनिचंद ने सूबेदार मेजर मोहन लाल शर्मा का नाम प्रस्तावित किया जिसका अनुमोदन नेकराम ने किया तथा सब ने इसका समर्थन किया। इस तरह सूबेदार मेजर मोहन लाल शर्मा को निर्विरोध लीग की जिला सोलन इकाई का अध्यक्ष चुना गया। इसी तरह कैप्टन राकेश कुमार को उपाध्यक्ष व सूबेदार मेजर मस्तराम वर्मा को निर्विरोध इकाई सचिव बनाया गया। नव नियुक्त इकाई अध्यक्ष सूबेदार मेजर मोहन लाल शर्मा ने कहा कि मुझे दूसरी बार इकाई की जिम्मेवारी देने पर मैं सबका धन्यवाद करता हूं। मैं विश्वास दिलाता हूं कि सबके साथ एकजुट होकर इकाई के कार्य को निरंतर साथ मिलकर आगे बढ़ाएंगे और वीर सैनिकों, वीर नारियों व उनके परिवारों के साथ इकाई हर समय खड़ी रहेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow