जिला अस्पताल में जाम छलका रहे डॉक्टर-स्टाफ, VIDEO:इमरजेंसी में पी रहे शराब, अफसरों ने कहा- जांच कर प्राचार्य को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

बुलंदशहर के कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला पुरुष-महिला अस्पताल में डॉक्टर और स्टाफ का शराब पीते वीडियो सामने आया है। इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर और स्टाफ का शराब पीते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में इमरजेंसी रूम में एक डॉक्टर बैठे हैं। दो लोग बेड पर लेटे हुए दिख रहे हैं। सोफे पर शराब से भरा गिलास भी नजर आ रहा है। बुधवार शाम वायरल हुए इस वीडियो ने अस्पताल प्रशासन की पोल खोल दी है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो ड्यूटी के दौरान बनाया गया है। अस्पताल के सीएमओ डॉ. विनय कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जानकारी नहीं थी, लेकिन ड्यूटी के दौरान शराब का सेवन गंभीर लापरवाही है। जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। यह पहली बार नहीं है जब जिला अस्पताल में ऐसा मामला सामने आया है। इमरजेंसी के पास बीयर और शराब की खाली बोतलें पहले भी मिल चुकी हैं। कई बार शिकायतों के बावजूद केवल खानापूर्ति कर दी गई, और दोषियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज के नोडल अधिकारी डॉ. रोहित वार्ष्णेय ने कहा कि पूरे मामले की जांच कर प्राचार्य को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। लेकिन यह सवाल उठता है कि आखिर कब तक ऐसी लापरवाहियां चलती रहेंगी और मरीजों के इलाज के साथ खिलवाड़ होता रहेगा।

Nov 21, 2024 - 16:40
 0  51.4k
जिला अस्पताल में जाम छलका रहे डॉक्टर-स्टाफ, VIDEO:इमरजेंसी में पी रहे शराब, अफसरों ने कहा- जांच कर प्राचार्य को सौंपी जाएगी रिपोर्ट
बुलंदशहर के कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला पुरुष-महिला अस्पताल में डॉक्टर और स्टाफ का शराब पीते वीडियो सामने आया है। इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर और स्टाफ का शराब पीते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में इमरजेंसी रूम में एक डॉक्टर बैठे हैं। दो लोग बेड पर लेटे हुए दिख रहे हैं। सोफे पर शराब से भरा गिलास भी नजर आ रहा है। बुधवार शाम वायरल हुए इस वीडियो ने अस्पताल प्रशासन की पोल खोल दी है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो ड्यूटी के दौरान बनाया गया है। अस्पताल के सीएमओ डॉ. विनय कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जानकारी नहीं थी, लेकिन ड्यूटी के दौरान शराब का सेवन गंभीर लापरवाही है। जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। यह पहली बार नहीं है जब जिला अस्पताल में ऐसा मामला सामने आया है। इमरजेंसी के पास बीयर और शराब की खाली बोतलें पहले भी मिल चुकी हैं। कई बार शिकायतों के बावजूद केवल खानापूर्ति कर दी गई, और दोषियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज के नोडल अधिकारी डॉ. रोहित वार्ष्णेय ने कहा कि पूरे मामले की जांच कर प्राचार्य को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। लेकिन यह सवाल उठता है कि आखिर कब तक ऐसी लापरवाहियां चलती रहेंगी और मरीजों के इलाज के साथ खिलवाड़ होता रहेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow