जुलाई-सितंबर तिमाही में अडाणी पोर्ट्स का मुनाफा 40% बढ़ा:ये 2,445 करोड़ रुपए रहा, एक साल में शेयर ने 75% का रिटर्न दिया
अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी पोर्ट्स का वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 40% बढ़कर 2,445 करोड़ रुपए हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 1,748 करोड़ रुपए था। जुलाई-सितंबर तिमाही में ऑपरेशंस से कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 6% बढ़कर 7,067 करोड़ रुपए हो गया। पिछले साल की इसी अवधि में ये 6,646 करोड़ रुपए रहा था। अडाणी पोर्ट्स ने आज यानी, 29 अक्टूबर को दूसरी तिमाही (Q2FY25) के नतीजे जारी किए। एक साल में अडाणी पोर्ट्स के शेयर ने 75% रिटर्न दिया रिजल्ट जारी होने के बाद अडाणी पोर्ट्स का शेयर 1.83% बढ़कर 1,377 रुपए पर बंद हुआ। 6 महीने में शेयर 4.5% से ज्यादा चढ़ा है। इस साल जनवरी से अब तक कंपनी का शेयर 31.41% से ज्यादा चढ़ा है। वहीं एक साल में अडाणी पोर्ट्स ने 75.41% का रिटर्न दिया है। देश का सबसे बड़ा पोर्ट्स ऑपरेटर है अडाणी पोर्ट्स अडाणी पोर्ट्स भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट पोर्ट्स ऑपरेटर और एंड-टु-एंड लॉजिस्टिक्स प्रोवाइडर है। इसके 13 पोर्ट्स और टर्मिनल देश की पोर्ट्स कैपेसिटी का करीब 24% का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसकी कैपेसिटी 580 MMTPA से ज्यादा है। पहले इसका नाम गुजरात अडाणी पोर्ट्स लिमिटेड था। गौतम अडाणी ने 1998 में स्थापित की थी कंपनी अडाणी पोर्ट्स्स के फाउंडर और चेयरमैन गौतम अडाणी हैं। उन्होंने 1998 में इस कंपनी को स्थापित किया था। गौतण अडाणी के बेटे करण अडाणी कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO अश्वनी गुप्ता हैं। कंपनी में 1900 से ज्यादा एम्प्लॉइज काम करते हैं। अडाणी लॉजिस्टिक्स लिमिटेड, अडाणी पोर्ट्स्स की सब्सिडियरी है।
What's Your Reaction?