जौनपुर के साहिल हत्याकांड के 4 आरोपी गिरफ्तार:7 अन्य आरोपियों की तलाश जारी, 14 नवम्बर को हुई थी वारदात
जौनपुर के बदलापुर में 14 नवंबर को साहिल सिंह हत्याकांड के 4 आरोपियों को रविवार सुबह बबुरा अंडरपास पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। वहीं, हत्याकांड में शामिल सात अन्य आरोपितों की तलाश जारी है। घटना के दिन स्कार्पियो सवार बदमाशों ने साहिल सिंह को उसके घर से अगवा कर लाठी-डंडे और राड-सरिया से मारकर हत्या कर दी थी। मृतक की मां योगिता सिंह की तहरीर पर पुलिस ने 11 आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया था और उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही थी। पुलिस की सूचना पर बड़ी सफलता प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र को सूचना मिली थी कि हत्या के आरोपित शुभम शुक्ल उर्फ मालर, विशाल सिंह, राजेश सिंह उर्फ राजू और नितेश सिंह उर्फ भोलू बबुरा अंडरपास के पास कहीं भागने की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बरामदगी में मिली सफलता गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के पास से लोहे की राड, एक लाठी, लोहे का पंच, 315 बोर का तमंचा, एक कारतूस, पांच मोबाइल और 1530 रुपये नकद बरामद किए गए। पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।
What's Your Reaction?