जौनपुर के सुधांशु का पहले प्रयास में CDS में चयन:IMA मे मिली 17वीं रैंक, BHU से स्नातक के बाद शुरू की थी तैयारी
जौनपुर के अनुपम कॉलोनी निवासी सुधांशु नाथ तिवारी ने यूपीएससी द्वारा आयोजित सीडीएस (कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज) परीक्षा में शानदार सफलता हासिल करते हुए थल सेना विभाग में 17वीं रैंक प्राप्त की है। सुधांशु अब देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में अपना प्रशिक्षण पूरा करेंगे। उनकी इस उपलब्धि से न सिर्फ उनका परिवार बल्कि पूरा क्षेत्र गौरवान्वित है। शिक्षा की नींव से मिली उड़ान सुधांशु ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा 2018 में जौनपुर के सावित्री कान्वेंट हाई स्कूल से हाईस्कूल की परीक्षा पास कर पूरी की। इसके बाद उन्होंने 2020 में वाराणसी के केंद्रीय हिंदू बॉयज स्कूल से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की। उनकी उच्च शिक्षा की यात्रा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से स्नातक ऑनर्स तक पहुंची, जहां से पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने सीडीएस की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। खास बात यह है कि सुधांशु ने पहली ही कोशिश में सीडीएस परीक्षा को उत्तीर्ण कर दिखाया। माता-पिता और गुरुजनों को दिया श्रेय अपनी सफलता का श्रेय सुधांशु ने अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। उन्होंने कहा, "यदि लक्ष्य तय करके सही दिशा में मेहनत की जाए और कुशल मार्गदर्शन प्राप्त हो, तो सफलता अवश्य मिलती है।" सुधांशु के पिता, सिद्धिनाथ तिवारी, जौनपुर दीवानी न्यायालय में तमिला कुनिंदा के पद पर कार्यरत हैं, जबकि उनकी माता, बबिता देवी, एक गृहिणी हैं। सुधांशु मूल रूप से देवरिया जिले के रहने वाले हैं। क्षेत्र में बधाईयों की बाढ़ सुधांशु की इस उपलब्धि पर परिवार के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों ने भी उन्हें दिल से बधाई दी। सतीश तिवारी, नाज़ीर, सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, राकेश कुमार, राजेश तिवारी, देवेंद्र सेठ, श्लोक सिंह समेत कई गणमान्य लोगों ने सुधांशु को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
What's Your Reaction?