झांसी में सिर में चोट लगने से युवक की मौत:भाई बोला- खेत से घर आते वक्त सिर के बल गिरे, इलाज के दौरान मौत
झांसी में सिर में चोट लगने से एक युवक की मौत हो गई। भाई का दावा है कि खेत से घर आते वक्त वह सिर के बल सड़क पर गिर गए। सिर में गंभीर चोट आने से उनकी इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरा मामला मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के पचौरा गांव का है। गांव में करा लिया था इलाज मृतक का नाम संतराम कुशवाहा (40) पुत्र भगवत कुशवाहा था। वह मऊरानीपुर के पचौरा गांव के रहने वाले थे। मृतक के छोटे भाई मानसिंह ने बताया कि संतराम खेती किसानी करते थे। कुछ दिनों से उनको बुखार आ रहा था। मंगलवार शाम को वह खेत से घर लौट रहे थे। रास्ते में वह बेसुध होकर सिर के बल सड़क पर गिर पड़े। इससे सिर में चोट आई। शाम को गांव में ही इलाज करा दिया था। बुधवार सुबह उनको मऊरानीपुर ले गए। वहां से झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां पर इलाज के दौरान संतराम की मौत हो गई। छोटी-छोटी दो बेटियां, घर में कोहराम संतराम की मौत के बाद घर में मातम का माहौल है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। संतराम की छोटी-छोटी दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी 15 साल और छोटी बेटी 9 साल की है। दोनों बेटियां पढ़ रही है।
What's Your Reaction?