टायसन के मैच से नेटफ्लिक्स 6 घंटे ठप:19 साल बाद रिंग में उतरे, 31 साल छोटे खिलाड़ी से हारे, 169 करोड़ रुपए मिलेंगे

दुनिया के ऑल टाइम ग्रेट मुक्केबाज माइक टायसन 19 साल बाद रिंग में उतरे। उनका मुकाबला टेक्सास के ATT स्टेडियम में हुआ। टायसन 31 साल छोटे 27 साल के अमेरिकी बॉक्सर जैक पॉल से भिड़े। जैक ने यह मैच 78-74 से जीता। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग नेटफ्लिक्स पर हुई, लेकिन इतने ज्यादा यूजर्स स्ट्रीमिंग से जुड़े कि सर्विस 6 घंटे ठप हो गई। यूजरडाउन डिटेक्टर डॉट कॉम के अनुसार अमेरिका और भारत में करीब 1 लाख से ज्यादा यूजर्स को नेटफ्लिक्स चलाने में दिक्कत आई। मैच की फोटोज मैच की प्राइज मनी 506 करोड़ रुपए न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, इस मैच की टोटल प्राइज मनी 60 मिलियन डॉलर यानी 506 करोड़ रुपए थी। मुकाबला जीतने वाले जैक पॉल को 40 मिलियन यानी करीब 338 करोड़ रुपए और माइक टायसन को 20 मिलियन डॉलर यानी करीब 169 करोड़ रुपए मिलेंगे। शुरुआती 2 राउंड में आगे थे टायसन 2005 के बाद पहली बार प्रोफेशनल बाउट खेल रहे टायसन ने जैक के खिलाफ पहले दो राउंड में बढ़त बना ली थी। इसके बाद वे अगले चार राउंड में पिछड़ गए। जैक ने बाउट 78-74 से जीत ली। दोनों प्रतिद्वंद्वी की उम्र के बीच में 31 साल का अंतर है। टायसन 2005 में मैकब्राइड के खिलाफ उतरे थे जैक पॉल के साथ बाउट से पहले टायसन ने अपना आखिरी प्रोफेशनल मुकाबला 2005 में आयरलैंड के केविन मैकब्राइड के खिलाफ खेला था। उन्हें हार के साथ अपना 20 साल का करियर समाप्त करना पड़ा था। सबसे युवा हैवीवेट चैंपियन हैं टायसन टायसन ने 1986 में 20 साल की उम्र में ट्रेवर बेबरिक का रिकॉर्ड तोड़ दुनिया का सबसे युवा हैवीवेट चैंपियन होने का रिकॉर्ड दर्ज कराया था। यह रिकॉर्ड आज भी कायम है। टायसन ने पॉल को थप्पड़ मारा इस मुकाबले से एक दिन पहले दोनों खिलाड़ियों का फेस-ऑफ हुआ था। जहां टायसन ने जैक पॉल को थप्पड़ जड़ दिया था। टायसन के इस थप्पड़ ने मुकाबले का रोमांच चरम पर पहुंचा दिया था। नेटफ्लिक्स के 27 करोड़ से ज्यादा यूजर यूजरडाउन डिटेक्टर डॉट कॉम के अनुसार भारत में यूजर्स को सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक नेटफ्लिक्स चलाने में समस्या आई। सुबह करीब 9.15 बजे 1,296 लोगों को नेटफ्लिक्स चलाने में दिक्कत आई। अमेरिका में भारतीय समयानुसार सुबह 9.15 बजे 95,324 लोगों को स्ट्रीमिंग में दिक्कत का सामना करना पड़ा। भारत में नेटफ्लिक्स के लगभग 10 मिलियन यानी 1 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। दुनियाभर के 190 देशों में नेटफ्लिक्स के 27 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। ------------------------------------------------------------------- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बने:पत्नी रितिका ने बेटे को जन्म दिया; ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट खेल सकते हैं भारतीय कप्तान टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बन गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने 15 नवंबर को देर रात बेटे को जन्म दिया। हालांकि, रोहित या रितिका की ओर से अब तक इस बात को कन्फर्म नहीं किया गया है। पढ़ें पूरी खबर...

Nov 16, 2024 - 14:05
 0  271.6k
टायसन के मैच से नेटफ्लिक्स 6 घंटे ठप:19 साल बाद रिंग में उतरे, 31 साल छोटे खिलाड़ी से हारे, 169 करोड़ रुपए मिलेंगे
दुनिया के ऑल टाइम ग्रेट मुक्केबाज माइक टायसन 19 साल बाद रिंग में उतरे। उनका मुकाबला टेक्सास के ATT स्टेडियम में हुआ। टायसन 31 साल छोटे 27 साल के अमेरिकी बॉक्सर जैक पॉल से भिड़े। जैक ने यह मैच 78-74 से जीता। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग नेटफ्लिक्स पर हुई, लेकिन इतने ज्यादा यूजर्स स्ट्रीमिंग से जुड़े कि सर्विस 6 घंटे ठप हो गई। यूजरडाउन डिटेक्टर डॉट कॉम के अनुसार अमेरिका और भारत में करीब 1 लाख से ज्यादा यूजर्स को नेटफ्लिक्स चलाने में दिक्कत आई। मैच की फोटोज मैच की प्राइज मनी 506 करोड़ रुपए न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, इस मैच की टोटल प्राइज मनी 60 मिलियन डॉलर यानी 506 करोड़ रुपए थी। मुकाबला जीतने वाले जैक पॉल को 40 मिलियन यानी करीब 338 करोड़ रुपए और माइक टायसन को 20 मिलियन डॉलर यानी करीब 169 करोड़ रुपए मिलेंगे। शुरुआती 2 राउंड में आगे थे टायसन 2005 के बाद पहली बार प्रोफेशनल बाउट खेल रहे टायसन ने जैक के खिलाफ पहले दो राउंड में बढ़त बना ली थी। इसके बाद वे अगले चार राउंड में पिछड़ गए। जैक ने बाउट 78-74 से जीत ली। दोनों प्रतिद्वंद्वी की उम्र के बीच में 31 साल का अंतर है। टायसन 2005 में मैकब्राइड के खिलाफ उतरे थे जैक पॉल के साथ बाउट से पहले टायसन ने अपना आखिरी प्रोफेशनल मुकाबला 2005 में आयरलैंड के केविन मैकब्राइड के खिलाफ खेला था। उन्हें हार के साथ अपना 20 साल का करियर समाप्त करना पड़ा था। सबसे युवा हैवीवेट चैंपियन हैं टायसन टायसन ने 1986 में 20 साल की उम्र में ट्रेवर बेबरिक का रिकॉर्ड तोड़ दुनिया का सबसे युवा हैवीवेट चैंपियन होने का रिकॉर्ड दर्ज कराया था। यह रिकॉर्ड आज भी कायम है। टायसन ने पॉल को थप्पड़ मारा इस मुकाबले से एक दिन पहले दोनों खिलाड़ियों का फेस-ऑफ हुआ था। जहां टायसन ने जैक पॉल को थप्पड़ जड़ दिया था। टायसन के इस थप्पड़ ने मुकाबले का रोमांच चरम पर पहुंचा दिया था। नेटफ्लिक्स के 27 करोड़ से ज्यादा यूजर यूजरडाउन डिटेक्टर डॉट कॉम के अनुसार भारत में यूजर्स को सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक नेटफ्लिक्स चलाने में समस्या आई। सुबह करीब 9.15 बजे 1,296 लोगों को नेटफ्लिक्स चलाने में दिक्कत आई। अमेरिका में भारतीय समयानुसार सुबह 9.15 बजे 95,324 लोगों को स्ट्रीमिंग में दिक्कत का सामना करना पड़ा। भारत में नेटफ्लिक्स के लगभग 10 मिलियन यानी 1 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। दुनियाभर के 190 देशों में नेटफ्लिक्स के 27 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। ------------------------------------------------------------------- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बने:पत्नी रितिका ने बेटे को जन्म दिया; ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट खेल सकते हैं भारतीय कप्तान टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बन गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने 15 नवंबर को देर रात बेटे को जन्म दिया। हालांकि, रोहित या रितिका की ओर से अब तक इस बात को कन्फर्म नहीं किया गया है। पढ़ें पूरी खबर...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow