ट्रम्प ने दो समधियों को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी:छोटे को मिडिल ईस्ट मामले का सलाहकार; बड़े को फ्रांस का राजदूत बनाएंगे
अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अरब और मिडिल इस्ट मामलों पर सलाहकार के पद के लिए मसाद बूलॉस को चुना है। मसाद, ट्रम्प की बेटी टिफनी ट्रम्प के पति माइकल के पिता हैं। वे लेबनानी मूल के नागरिक हैं। ट्रम्प ने मसाद को अहम जिम्मेदारी देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि वे एक काबिल बिजनेसमैन हैं। उन्होंने अरब अमेरिकी समुदाय के साथ संबंध कायम करने में अहम भूमिका निभाई है। गौरतलब है कि मसाद ने ट्रम्प के चुनाव अभियान के दौरान अरब अमेरिकी और मुस्लिम नेताओं से वोट हासिल करने के लिए दर्जनों बैठकें की थीं। स्विंग स्टेट मिशिगन में ट्रम्प को मिली जीत में मसाद का बड़ा योगदान था। डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को अपने एक और समधी चार्ल्स कुशनर को फ्रांस में राजदूत के तौर पर नॉमिनेट करने की घोषणा की थी। चार्ल्स, ट्रम्प की बेटी इवांका के ससुर हैं। लेबनान और अमेरिका में बड़े नाम हैं मसाद बूलॉस मसाद के बेटे माइकल से ट्रम्प की बेटी टिफनी की सगाई उनके राष्ट्रपति पद के पहले कार्यकाल के दौरान जनवरी 2021 में व्हाइट हाउस में ही हुई थी, जिसके बाद 2022 में दोनों की शादी हुई। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक मसाद का अमेरिका और लेबनान दोनों ही जगहों पर बड़ा प्रभाव है। मसाद के पिता और दादा ने लेबनान की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाई थी। मसाद का जन्म लेबनान में हुआ था लेकिन वह कुछ साल बाद ही अपने परिवार के साथ टेक्सास आ गए थे, जहां उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ ह्यूस्टन से लॉ की डिग्री ली और अमेरिकी नागरिकता हासिल की। इसके बाद मसाद नाइजीरिया चले गए और वहां पारिवारिक बिजनेस संभालने लगे। हिजबुल्लाह समर्थक राष्ट्रपति उम्मीदवार का समर्थन किया न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक मसाद के लेबनान के नेताओं से राजनीतिक संबंध भी कुछ हद तक संदिग्ध हैं। 2009 में मसाद ने लेबनान की संसद में सीट हासिल करने की कोशिश की थी और खुद को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार माइकल ओन का ‘मित्र’ बताया था। ओन को हिजबुल्लाह का समर्थन हासिल था। तब इसे लेकर उनकी काफी आलोचना हुई थी। हालांकि मसाद ने लेबनान में संसदीय चुनाव लड़ने या फिर किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़ाव से इनकार किया है। टैक्स चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं समधी, उसे बनाएंगे फ्रांस का राजदूत मसाद को नई जिम्मेदारी देने से सिर्फ 1 दिन पहले ट्रम्प ने चार्ल्स कुशनर को फ्रांस का राजदूत नॉमिनेट किया था। चार्ल्स कुशनर को साल 2005 में गलत टैक्स रिटर्न तैयार करने और फेडरल इलेक्शन कमीशन को झूठा बयान देने का अपराधी पाया गया था। कुशनर ने इस मामले में 16 महीने से ज्यादा जेल में बिताए। 2020 में ट्रम्प ने प्रेसिडेंट पावर का इस्तेमाल कर उन्हें माफ कर दिया था। ट्रम्प पर परिवारवार के आरोप ट्रम्प अपने परिवार के कई सदस्यों को अहम पद दे रहे हैं। इस वजह से उन पर परिवारवाद के आरोप लग रहे हैं। ट्रम्प ने पहले कार्यकाल में उनकी बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुशनर मुख्य सलाहकार रहे थे। कुशनर ने अब्राहम समझौता करवाने में भी बड़ी भूमिका निभाई थी। इससे इजराइल के मिडिल ईस्ट देशों के साथ संबंध बेहतर हुए। चुनाव से पहले ट्रम्प ने अपनी बहू लारा ट्रम्प को रिपब्लिकन नेशनल कमेटी का अध्यक्ष बनाया था। कहा जा रहा है कि ट्रम्प अपने बेटों को भी बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। .................................................... डोनाल्ड ट्रम्प से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... ट्रम्प की BRICS देशों पर टैरिफ लगाने की धमकी:कहा-डॉलर के अलावा दूसरी करेंसी में ट्रेड किया तो 100% ट्रैरिफ लगाएंगे; इसमें भारत भी शामिल नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट करते हुए BRICS देशों पर टैरिफ लगाने की धमकी दी है। ट्रम्प ने अमेरिकी डॉलर के अलावा किसी और करेंसी में BRICS देशों के ट्रेड करने पर 100% टैरिफ लगाने की बात कही। यहां पढ़ें पूरी खबर...
What's Your Reaction?