ट्रांसफार्मर चोरी के दौरान चोर की करंट से मौत:गैंग ने साथी की मौत के बाद हाथ-पैर बांधकर गंगा में फेंका; 4 दोस्तों के खिलाफ FIR
कानपुर के गुरुदेव पैलेस के पास चोरी करने के दौरान एक चोर की करंट के चपेट में आने से मौत हो गई। इससे दहशत में आए दोस्तों ने उसे हाथ-पैर बांधकर गंगा में फेंक दिया। मामले की जानकारी परिवार के लोगों को हुई तो उन्होंने चोर के साथियों के खिलाफ ग्वालटोली थाने में हत्या की एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस शव बरामद करने के लिए गंगा में तलाश शुरू कर दी है। इसके साथ ही साथी चोरों की अरेस्टिंग के लिए दबिश भी दे रही है। CCTV में कैद हुई पूरी वारदात, आरोपियों की तलाश में छापेमारी ग्वालटोली गदाछाप बिल्डिंग के पास रहने वाली मंजू देवी ने बताया कि उनका बेटा हिमांशु (22) कबाड़ी का का काम करता है। 26 अक्तूबर की रात को अपने दोस्त एफएम कॉलोनी में रहने वाले शान अली, सिविल लाइंस निवासी असलम, ग्वालटोली निवासी विशाल और रवि के साथ निकला था, लेकिन घर लौटकर नहीं आया। दोस्तों पर हत्या की आशंका जताई है। मामले में ग्वालटोली पुलिस ने लापता शान अली को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो शान ने बताया कि पांच दोस्तों का चोरों का गैंग है। उस दिन भी पांचों दोस्त देर रात गुरुदेव पैलेस के पास एक ट्रांसफार्मर चोरी कर रहे थे। इस दौरान हिमांशु की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। इसके बाद सभी दोस्तों के हाथ पांव फूल गए। दहशत में चारों दोस्तों ने हिमांशु के शव को बांधकर शुक्लागंज पुल से गंगा नदी में फेंक दिया। ग्वालटोली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पूरा मामला सही पाया गया। करंट की चपेट में आने से ही हिमांशु की मौत हुई इसके बाद गंगा में फेंक दिया गया। पुलिस हत्यारोपी चारो आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। चोरों की तलाश में छापेमारी कर रही पुलिस डीसीपी सेंट्रल महेश कुमार ने बताया कि चारों दोस्तों के खिलाफ ग्वालटोली थाने में हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। चारों की तलाश में पुलिस की टीमें काम कर रही हैं। इसके साथ ही शव बरामद करने के लिए गंगा में भी पुलिस की एक टीम को लगाया गया है। जल्द ही आरोपियों को अरेस्ट करके जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?