ट्रेन से जा रहे हैं तो पटाखें न ले जाएं:DRM ने दिए चेकिंग के आदेश, दिवाली और छठ पर्व के लिए रेलवे ने की विशेष तैयारी
घर पर दिवाली मनाने के लिए यदि आप ट्रेन में अपने साथ पटाखे ले जा रहे हैं तो आपको ये महंगा पड़ सकता है। DRM तेज प्रकाश अग्रवाल ने इसकी चेकिंग के आदेश दिए हैं। पकड़े जाने पर जुर्माना लगेगा। अतिरिक्त टिकट काउंटर दरअसल, दिवाली और छठ पर्व के लिए आगरा रेल मंडल द्वारा विशेष तैयार की गई है। दोनों त्योहार पर यात्रियों की अधिक संख्या को देखते हुए मंडल के प्रमुख स्टेशनों आगरा कैंट, मथुरा जंक्शन, आगरा फोर्ट स्टेशन, अछनेरा जंक्शन,राजा की मंडी, कोसीकला, धौलपुर स्टेशन आदि स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर शुरू किए गए हैं। साफ-सफाई के आदेश यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशनों तथा गाड़ियों मे खान-पान की अतिरिक्त उपलब्धता, गाड़ियों के कोचों तथा स्टेशनों पर साफ सफाई, स्टेशनों पर गाड़ियों एवं अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं का घोषणा, सूचना बोर्ड पर सभी यात्री गाड़ियों की नियमित रूप से अपडेट करने के लिए कहा गया है। 84 स्पेशल ट्रेनें वर्तमान समय में आगरा मंडल से फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन लगभग 84 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। ये ट्रेन आगरा कैंट,आगरा फोर्ट, मथुरा जंक्शन, अछनेरा से विभिन्न स्थान दिल्ली, मुंबई बांद्रा टर्मिनस, तिरुपति, हैदराबाद, रांची, श्री माता वैष्णो देवी कटरा, हैदराबाद सहित कई अन्य प्रमुख स्थानों के लिए की संचालित की जा रही हैं। पर्याप्त संख्या में रेलवे सुरक्षा बलों की तैनाती भी की गयी है।
What's Your Reaction?