डिजिटल अरेस्टिंग करके महिला से 10 लाख की ठगी:मामला साइबर थाने में दर्ज , SP बोले- डिजिटल अरेस्टिंग को लेकर पुलिस कर रही जागरुक

यूपी में लगातार डिजिटल अरेस्टिंग के मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस एक तरफ लोगों को कई माध्यमों से जागरूक करने की कोशिश करने के साथ कॉलेजों में जाकर छात्र-छात्राओं को जागरूक कर रही है। इसके बावजूद मामले लगातार सामने आ रहे है। ऐसा ही एक मामला बरेली कोतवाली थाना क्षेत्र के रामपुर गार्डन में आया है। जहां युवती को डिजिटल अरेस्टिंग करके 10 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़िता के मुताबिक, कूरियर में ड्रग्स बताकर साइबर ठगों ने पूछताछ के नाम पर युवती को डिजिटल अरेस्ट कर लोन कराकर 10 लाख रुपए ठग लिए। वहीं युवती की तहरीर पर बरेली के साइबर थाने मे दर्ज की गई है। रामपुर गार्डन की रहने वाली आयुषी जायसवाल ने पुलिस को बताया कि वह नोएडा में एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। आयुषी ने साइबर थाना पुलिस को यह भी बताया कि 13 अक्तूबर को फेडेक्स कोरियर के नाम से एक व्यक्ति ने उन्हें कॉल किया और बताया कि उनका कोरियर मुंबई से ईरान जा रहा है। उस कोरियर में पासपोर्ट और ड्रग्स बताकर आरोपी ने पूछताछ के लिए कॉल साइबर क्राइम मुंबई में ट्रांसफर करने की बात कही। रकम केनरा बैंक मुंबई के खाते में ट्रांसफर इसके बाद उनकी कॉल स्काइप पर ट्रांसफर कर दी गई। आयुषी ने पुलिस को बताया कि कॉल ट्रांसफर कराने के बाद उन्हें एक लिंक पर क्लिक करने को कहा। उसने उस पर क्लिक किया और आरोपी के बताने के मुताबिक आगे बढ़ती गई। कुछ ही देर में उनके खाते से दस लाख रुपये लोन स्वीकृत होकर रकम केनरा बैंक मुंबई के खाते में ट्रांसफर हो गई। तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ। एसपी सिटी मानुष मानुष पारीक ने बताया कि डिजिटल अरेस्ट की जिले में कई घटनाएं सामने आई है। पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है। युवती की साइबर थाने में शिकायत के बाद खाते को फ्रीज कर 6 लाख रुपये रकम को होल्ड कर दी गई है। बाकी के लिए प्रक्रिया जारी है । डिजिटल अरेस्ट को लेकर लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। अगर कोई भी अनजान व्यक्ति द्वारा किसी तरह का लिंक या मैसेज भेजे तो सतर्कता बरतें और संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराए।

Oct 21, 2024 - 14:55
 61  501.8k
डिजिटल अरेस्टिंग करके महिला से 10 लाख की ठगी:मामला साइबर थाने में दर्ज , SP बोले- डिजिटल अरेस्टिंग को लेकर पुलिस कर रही जागरुक
यूपी में लगातार डिजिटल अरेस्टिंग के मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस एक तरफ लोगों को कई माध्यमों से जागरूक करने की कोशिश करने के साथ कॉलेजों में जाकर छात्र-छात्राओं को जागरूक कर रही है। इसके बावजूद मामले लगातार सामने आ रहे है। ऐसा ही एक मामला बरेली कोतवाली थाना क्षेत्र के रामपुर गार्डन में आया है। जहां युवती को डिजिटल अरेस्टिंग करके 10 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़िता के मुताबिक, कूरियर में ड्रग्स बताकर साइबर ठगों ने पूछताछ के नाम पर युवती को डिजिटल अरेस्ट कर लोन कराकर 10 लाख रुपए ठग लिए। वहीं युवती की तहरीर पर बरेली के साइबर थाने मे दर्ज की गई है। रामपुर गार्डन की रहने वाली आयुषी जायसवाल ने पुलिस को बताया कि वह नोएडा में एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। आयुषी ने साइबर थाना पुलिस को यह भी बताया कि 13 अक्तूबर को फेडेक्स कोरियर के नाम से एक व्यक्ति ने उन्हें कॉल किया और बताया कि उनका कोरियर मुंबई से ईरान जा रहा है। उस कोरियर में पासपोर्ट और ड्रग्स बताकर आरोपी ने पूछताछ के लिए कॉल साइबर क्राइम मुंबई में ट्रांसफर करने की बात कही। रकम केनरा बैंक मुंबई के खाते में ट्रांसफर इसके बाद उनकी कॉल स्काइप पर ट्रांसफर कर दी गई। आयुषी ने पुलिस को बताया कि कॉल ट्रांसफर कराने के बाद उन्हें एक लिंक पर क्लिक करने को कहा। उसने उस पर क्लिक किया और आरोपी के बताने के मुताबिक आगे बढ़ती गई। कुछ ही देर में उनके खाते से दस लाख रुपये लोन स्वीकृत होकर रकम केनरा बैंक मुंबई के खाते में ट्रांसफर हो गई। तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ। एसपी सिटी मानुष मानुष पारीक ने बताया कि डिजिटल अरेस्ट की जिले में कई घटनाएं सामने आई है। पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है। युवती की साइबर थाने में शिकायत के बाद खाते को फ्रीज कर 6 लाख रुपये रकम को होल्ड कर दी गई है। बाकी के लिए प्रक्रिया जारी है । डिजिटल अरेस्ट को लेकर लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। अगर कोई भी अनजान व्यक्ति द्वारा किसी तरह का लिंक या मैसेज भेजे तो सतर्कता बरतें और संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow