डीएम ने साधन सहकारी समिति क्रय केन्द्र का किया निरीक्षण:खाद की कालाबाजारी करते सहकारी सचिव को पकड़ा, कार्रवाई दिए निर्देश
श्रावस्ती में धान की मड़ाई के बाद इन किसान गेहूं की बुवाई के लिए साधन सहकारी समिति पर पहुंचकर डीएपी खाद की खरीद कर रहे। वहीं डीएम ने साधन सहकारी समिति खाद क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। जहां खाद की कालाबाजारी करते सहकारी सचिव को मौके पर पकड़ा गया। जिस पर तत्काल प्रभाव से डीएम ने सचिव को निलंबित करने का आदेश दिया है। दरअसल डीएम ने विकास खण्ड हरिहरपुर रानी के तिलकपुर मे साधन सहकारी समिति खाद क्रय केन्द्र का औचक निरीक्षण कर उर्वरक विक्रय का जायजा लिया। वहीं जिलाधिकारी ने खाद लेने आये किसानों से बात कर जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान ही ज्ञात हुआ कि सहकारी सचिव रवि कुमार द्वारा किसानों को मनमाने तरीके से खाद बेचकर कालाबाजारी की जा रही थी। पंजिका पर भी गलत स्टाक अंकित किया जा रहा था। डीएम ने सहकारी सचिव को निलंबित करने के दिए निर्देश वहीं इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम मनिकापुर से आए किसान राजेन्द्र प्रसाद वर्मा से पूछा। तो उनके द्वारा कुल 2 बोरी डीएपी खरीदी गई है। जिसका मूल्य 2700 दिया गया है। खाद क्रय की ऑनलाइन पर्ची निकलवाकर स्टाक पंजिका से मिलान करने पर ज्ञात हुआ कि 2 बोरी खाद के अतिरिक्त 1 बोरी खाद अधिक अंकित है। जिसकी जानकारी किसान को नहीं दी गई। किसानों से पंजिका पर हस्ताक्षर भी कराया जा रहा है। जिसकी पर्ची किसानों को नहीं दी जा रही थी। जिस पर जिलाधिकारी ने मौके पर सहकारी सचिव को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित करने हेतु एआर को-आपरेटिव के निर्देश दिए। वहीं जिलाधिकारी ने किसानों से बात कर उन्हें खाद क्रय करने के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी भी दी। उन्होंने किसानों से अपील किया कि यदि कहीं भी उनके क्षेत्र में अवैध रूप से खाद की बिक्री की जा रही है, तो तत्काल उसकी सूचना जिला प्रशासन को दें। जिससे समय रहते कार्रवाई की जा सके। किसानों को उचित मूल्य पर खाद मुहैया करायी जा सके।
What's Your Reaction?