तस्वीरों में देखें, गोरखपुर में दीपावली की खरीदारी:पूजन के सामान के साथ खूब बिकी मिठाई, पटाखों की दुकानों पर जबरदस्त भीड़
गोरखपुर में दिवाली का जश्न हर ओर मनाया जा रहा है। शहर के बाजार सुबह से ही पूरी तरह गुलजार हैं। बाजारों में पूजा-पाठ के साथ ही दिवाली की जमकर खरीदारी हो रही है। पटाखों के साथ ही लोग घरों के सजाने के सामानों की भी जमकर खरीदारी कर रहे हैं। इसके साथ ही लाई-भूजा, चीनी के खिलौने, दिया-बाती और फूल मालाओं की खूब खरीदारी हो रही है। इसके साथ ही मिठाई की दुकानों पर भी ग्राहकों की काफी भीड़ लगी हुई है। त्योहार को लेकर दुकानदार भी एक से बढ़कर एक स्पेशल मिठाई के स्टॉक मंगा रखे हैं। हालांकि इस बार भी रेडिमेड डिब्बा पैक मिठाइयों के साथ पैक्ड ड्राइफ्रूट काफी अधिक बिक रहे हैं। इसके अलावा लोग अपने घरों और प्रतिष्ठानों को सजाने के लिए रंग-बिरंगी झालरों के अलावा डेकोरेशन के फूल और सामान भी खरीद रहे हैं। खूब बिके पटाखे वहीं, दिवाली पर आतिशबाजी को लेकर शहर के 14 जगहों पर 550 से अधिक पटाखों की अस्थाई दुकानें लगी हुई हैं। जहां सुबह से ही लोग पटाखों की जमकर खरीदारी कर रहे हैं। शहर के टाउनहाल और चंपादेवी पार्क में तो पटाखा खरीदारों की जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी है। वहीं, कचहरी क्लब, चंपा देवी पार्क, जुबिली स्कूल, अभयनंदन इंटर कॉलेज, जूनियर इंस्टीट्यूट, डीबी इंटर कॉलेज समेत तमाम जगहों पर पटाखों की दुकानें लगी हुई हैं। ऐसे में हर ओर खुशी और जश्न का माहौल दिख रहा है। 10 तस्वीरों में देखें, गोरखपुर की दिवाली...
What's Your Reaction?