ताइक्वांडों में पांच जोन के खिलाड़ियों ने दिखाया दम:सिगरा स्टेडियम में 300 खिलाड़ियों ने खेले मैच, मंत्री अरुण सक्सेना ने किया उद्घाटन
वाराणसी के डॉ सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में सासंद खेल कूद प्रतियोगिता के अंतर्गत ताइक्वांडो की प्रतियोगिता शुरू हुई। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन राज्य मंत्री अरुण सक्सेना ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों से बात की और उनसे स्टेडियम के बारे में जाना। इस प्रतियोगिता के पहले दिन 300 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। पहले दिन सब जूनियर वर्ग की प्रतिस्पर्धा हुईं। देखिए ताइक्वांडो प्रतियोगिता की 2 तस्वीरें... ताइक्वांडो में पांच जोन के खिलाड़ियों ने दिखाया दम काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित ताइक्वांडो में वाराणसी के पांच जोन के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इसमें अंडर-14 (सब जूनियर वर्ग) की पहले दिन फाइट हुई। इसमें सनी जेटली, पीयूष गुप्ता, शिवानी विश्वकर्मा और मनीषा ने गोल्ड तो ज्ञानेश्वरी शेखर, आजाद, सुहानी ने रजत पदक जीता। राज्य मंत्री ने खिलाड़ियों से की बात उद्घाटन के बाद मंत्री अरुण सक्सेना ने खिलाड़ियों से बातचीत की और उन्होंने उनके लक्ष्य के बारे में पूछा। मंत्री ने कहा- खेल हमें अनुशासन सिखाता है। अनुशासन जीवन में जो बदलाव लाता है। उससे हम जीवन सफल रहते हैं। ऐसे में हमें जीवन में एक खेल जरूर खेलना चाहिए। इससे हम फिट रहेंगे साथ ही अनुशासित भी रहेंगे।
What's Your Reaction?