तिगरी मेले की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे DIG:अमरोहा में पैदल घूमकर जानी हकीकत, बोले- श्रद्धालुओं की सुरक्षा से नहीं होगा कोई समझौता

मुरादाबाद मंडल के पुलिस उपमहानिरीक्षक मुनीराज जी शनिवार शाम को अमरोहा पहुंचे। जहां उन्होंने ऐतिहासिक तिगरी गंगा मेले की चल रही तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने मेला स्थल पर पैदल घूमकर स्थिति को परखा। इस दौरान उनके साथ अमरोहा एसपी कुंवर अनुपम सिंह भी मौजूद दिखाई दिए। डीआईजी ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि इस बार मेले में 25 - 30 लाख श्रद्धालुओं के3 आने का अनुमान है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए। सभी घाटों पर बेरीकेडिंग कराने के साथ साथ संकेतक बोर्ड लगवाए जाए। पूरे मेले को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जाए। मेले के हर सेक्टर में एक एक दरोगा सहित महिला और पुरुष सिपाहियों की तैनाती की जाए। तिगरी मेला स्थल पर पहुंचे डीआईजी ने विभिन्न गंगा घाटों, पार्किंग स्थल, रुट डायवर्जन व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा मेले को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु तैयारियों की समीक्षा बैठक की गई। पुलिस व्यवस्थापन तथा भीड नियन्त्रण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए। डीआईजी द्वारा निर्देशित किया गया कि मेलों में सभी स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाये तथा मेले के दौरान पुलिस बल की ड्यूटी दो शिफ्टों में लगायी जाये। श्रद्धालुओं के वाहनों के लिये पार्किग स्थल को चिन्हित कर श्रद्धालुओं के वाहनों को पार्किग स्थल में खडा करवाया जाये। मेले में प्रमुख चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के मदद से कंट्रोल रूम से सतर्क दृष्टि रखी जाये। मेले के दौरान गंगा घाट पर समुचित पुलिस बल लगाकर भीड़ नियन्त्रण को प्रभावी बनाया जाये। मेले में कहीं भी भगदड की स्थिति उत्पन्न न होने पाये। महिलाओं के साथ छेड़खानी व छिनैती की घटनायें न होने पाये, उसके लिये पर्याप्त पुलिस प्रबंध किया जाये। प्राइवेट कपडों में भी पुलिस की डयूटी लगाये जाये। साथ ही श्रद्धालुओं के सुगम व सुरक्षित आवागमन के लिए यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने हेतु प्रभारी यातायात को निर्देशित किया। साथ ही मेले में गंगा नदी के किनारे बनाये जाने वालो घाटों पर उचित प्रकाश की व्यवस्था हो, ताकि श्रद्धालुओं को स्नान करने में समस्या ना हो और किसी भी समय स्नान कर सके । असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाये। किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध तत्परता से त्वरित वैधानिक कार्यवाही की जाये।

Nov 2, 2024 - 19:20
 63  501.8k
तिगरी मेले की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे DIG:अमरोहा में पैदल घूमकर जानी हकीकत, बोले- श्रद्धालुओं की सुरक्षा से नहीं होगा कोई समझौता
मुरादाबाद मंडल के पुलिस उपमहानिरीक्षक मुनीराज जी शनिवार शाम को अमरोहा पहुंचे। जहां उन्होंने ऐतिहासिक तिगरी गंगा मेले की चल रही तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने मेला स्थल पर पैदल घूमकर स्थिति को परखा। इस दौरान उनके साथ अमरोहा एसपी कुंवर अनुपम सिंह भी मौजूद दिखाई दिए। डीआईजी ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि इस बार मेले में 25 - 30 लाख श्रद्धालुओं के3 आने का अनुमान है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए। सभी घाटों पर बेरीकेडिंग कराने के साथ साथ संकेतक बोर्ड लगवाए जाए। पूरे मेले को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जाए। मेले के हर सेक्टर में एक एक दरोगा सहित महिला और पुरुष सिपाहियों की तैनाती की जाए। तिगरी मेला स्थल पर पहुंचे डीआईजी ने विभिन्न गंगा घाटों, पार्किंग स्थल, रुट डायवर्जन व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा मेले को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु तैयारियों की समीक्षा बैठक की गई। पुलिस व्यवस्थापन तथा भीड नियन्त्रण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए। डीआईजी द्वारा निर्देशित किया गया कि मेलों में सभी स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाये तथा मेले के दौरान पुलिस बल की ड्यूटी दो शिफ्टों में लगायी जाये। श्रद्धालुओं के वाहनों के लिये पार्किग स्थल को चिन्हित कर श्रद्धालुओं के वाहनों को पार्किग स्थल में खडा करवाया जाये। मेले में प्रमुख चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के मदद से कंट्रोल रूम से सतर्क दृष्टि रखी जाये। मेले के दौरान गंगा घाट पर समुचित पुलिस बल लगाकर भीड़ नियन्त्रण को प्रभावी बनाया जाये। मेले में कहीं भी भगदड की स्थिति उत्पन्न न होने पाये। महिलाओं के साथ छेड़खानी व छिनैती की घटनायें न होने पाये, उसके लिये पर्याप्त पुलिस प्रबंध किया जाये। प्राइवेट कपडों में भी पुलिस की डयूटी लगाये जाये। साथ ही श्रद्धालुओं के सुगम व सुरक्षित आवागमन के लिए यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने हेतु प्रभारी यातायात को निर्देशित किया। साथ ही मेले में गंगा नदी के किनारे बनाये जाने वालो घाटों पर उचित प्रकाश की व्यवस्था हो, ताकि श्रद्धालुओं को स्नान करने में समस्या ना हो और किसी भी समय स्नान कर सके । असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाये। किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध तत्परता से त्वरित वैधानिक कार्यवाही की जाये।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow