दाना साइक्लोन का असर बरकरार, प्रयागराज में छाए बादल:सुबह से ही बादलों ने डाला डेरा, शाम तक बारिस की बनी संभावना
दाना साइक्लोन भले ही उड़ीसा प्रांत में कमजोर हो गया हो, लेकिन उसका असर प्रयागराज के मौसम में लगातार दिख रहा है। रविवार को प्रयागराज में सुबह से ही आसमान में बादलों ने डेरा डाल दिया। हालत यह रही कि दोपहर में भी लोगों को सुबह होने जैसा एहसास दिखा। मौसम विज्ञानियों की माने तो आने वाले कुछ दिनों तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी। इसके अलावा शाम तक बारिस होने की भी पूरी संभावना भी मौसम विज्ञानी जता रहे हैं। पूर्वी यूपी और झारखंड में दिखेगा असर मौसम में अचानक आए बदलाव का असर पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ ही झारखंड और बिहार में भी देखने को मिल सकता है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के पूर्व वैज्ञानिक प्रो. एचएन मिश्रा ने बताया कि भले ही उड़ीसा में दाना साइक्लोन कमजोर पड़ गया है, लेकिन प्रयागराज और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अन्य कई जिलों में इसका असर साफ दिखाई दे रहा है। मौसम में अचानक आए बदलाव के पीछे भी साइक्लोन का ही असर है। आने वाले कुछ दिनों तक यही स्थिति बने रहने की संभावना है। इसके अलावा रविवार की शाम तक प्रयागराज में बारिस होने की पूरी संभावना बन रही है। प्रो. एचएन मिश्रा ने बताया कि बारिस होने के बाद से ही ठंड की शुरूआत इस बार अक्टूबर माह के अंत तक हो सकती है। इस समय लोगों को अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। मौसम विभाग लगातार हो रहे बदलाव को लेकर नजर बनाए हुए है।
What's Your Reaction?