दिल्ली की हवा में थोड़ा सुधार, AQI 422 पर आया:सुप्रीम कोर्ट हाइब्रिड मोड पर सुनवाई करेगा; बॉर्डर पर रात भर डीजल गाड़ियों की चेकिंग हुई
दिल्ली में मंगलवार को भी हालात खराब रहे। राजधानी में धुंध के चलते विजिबिलिटी कम रही। कुछ इलाकों में 500 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर प्लस’ श्रेणी में आता है। इस स्तर की हवा को बच्चों, बुजुर्गों और सांस की बीमारी या कमजोर हृदय वालों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक माना जाता है। हालांकि बुधवार को इसमें थोड़ा सुधार हुआ और AQI 422 रिकॉर्ड किया। इधर, मंगलवार को CJI संजीव खन्ना ने कहा कि NCR में प्रदूषण के गंभीर स्तर को देखते हुए सभी जजों से डिजिटल सुनवाई की परमिशन देने कहा गया है। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कपिल सिब्बल समेत कई वकीलों ने राजधानी के हालात का जिक्र करते हुए तत्काल कदम उठाने की मांग की। हालांकि CJI ने सुनवाई को पूरी तरह वर्चुअल करने से इनकार करते हुए हाइब्रिड सुनवाई पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि वकील वर्चुअल पैरवी कर सकते हैं। कोर्ट ने अपने स्टाफ के लिए मास्क पहनना भी अनिवार्य कर दिया है। दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराने की मांग दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखकर कृत्रिम बारिश करवाने की मांग रखी है। राय ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से कहा है कि दिल्ली में प्रदूषण बेहद गंभीर श्रेणी में है और इससे निपटने के लिए आर्टिफिशियल रेन (कृत्रिम बारिश) कराने की जरूरत है। यह मेडिकल इमरजेंसी है।
What's Your Reaction?