दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े रहेंगे कुलदीप यादव:13.25 करोड़ में किया गया रिटेन, आईपीएल में 87 विकेट कर चुके है अपने नाम
भारतीय टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव अगले साल यानी आईपीएल-2025 में भी वह दिल्ली कैपिटल्स से ही खेलते हुए नजर आएंगे। दिल्ली कैपिटल्स ने फिर से एक बार कुलदीप यादव पर भरोसा जताते हुए उन्हें अपनी टीम में ही रखा है। इस बार दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें फिर से 13.25 करोड़ रुपए में ही रिटेन किया है। वहीं, कुलदीप के टीम में चयन की बात से शहर के पूर्व क्रिकेटरों और कुलदीप के साथी क्रिकेटरों ने खुशी जाहिर करते हुए कुलदीप को बधाई दी है। 2016 में कुलदीप का आईपीएल में हुआ था पदार्पण कुलदीप के घरेलू कोच कपिल देव पांडेय ने बताया कि कुलदीप के प्रदर्शन को देखते हुए उसका आईपीएल में चयन 2016 में हो गया था। तब से लेकर अभी तक कुलदीप अलग-अलग टीम के साथ खेलते हुए कुल 84 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 87 विकेट हासिल किया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस बार आईपीएल के सत्र में वह अपना विकेटों का शतक पूरा कर पूरे देश का गौरव बढ़ाएंगे। आईपीएल सीजन-2024 में कुलदीप 16 विकेट हासिल कर काफी सुर्खियों में रहे थे। अभी तक टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी अक्षर दिल्ली टीम के सहमालिक पार्थ जिंदल ने एक मीडिया बयान में कहा कि अक्षर पटेल को 16.5 करोड़ रुपए, अभिषेक पोरेल को 4 करोड़ रुपए, ट्रिस्टन स्टब्स को 10 करोड़ रुपए और कुलदीप यादव 13.25 करोड़ रुपए में खरीदा गया है। ये युवाओं का टोली हमारे टीम के लिए काफी अच्छी साबित होगी। इन खिलाड़ियों के अनुभव आपस में बहुत काम आएंगे। टीम एक मजबूत स्थिति को ओर बढ़ेगी।
What's Your Reaction?